Bhopal News: चार सदस्यीय वाहन चोर गिरोह को बेनकाब किया

Share

Bhopal News: पांच थाना क्षेत्रों से चुराई थी कार समेत सात वाहन, बरामद वाहनों की कीमत साढ़े सात लाख रुपए

Bhopal News
वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम बरामद वाहनों के साथ। तस्वीर भोपाल पुलिस की तरफ से जारी।

भोपाल। चोरी गई वैगन आर कार के साथ चार वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना पुलिस ने की है। आरोपियों के कब्जे से कार के अलावा आधा दर्जन दो पहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बरामद वाहनों की कीमत साढ़े सात लाख रुपए बताई है।

यहां दर्ज थी वाहन चोरी की शिकायतें

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सफेद कार में नबीबाग रोड़ पर चाय पी रहे है। उनके पास जो कार है वह भी चोरी की है। इस सूचना पर उन्हें घेराबंदी करके दबोचा गया। आरोपियों के पास मौजूद कार (Car) करोद के पास पन्ना नगर (Panna Nagar) से एक महीना पहले चोरी की थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुश्ताक, मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद यासिन और फैजान उर्फ मुन्ना बताया। मुश्ताक पुत्र मोहम्मद अशफाक उम्र 25 साल करोद के हनीफ कॉलोनी (Haneef Colony) में रहता है। इसी तरह मोहम्मद शाहरूख (Mohammed Shahrukh) पुत्र मोहम्मद सईद उम्र 25 साल प्रोमिस अस्पताल (Promise Hospital)  के पीछे फिजा कालोनी करोंद में रहता है। तीसरा आरोपी मोहम्मद यासिन (Mohammed Yasin) पुत्र मोहम्मद रियाज उम्र 20 साल बिलाल मस्जिद के पास समीर टेलर के बगल में भानपुर रोड छोला मंदिर इलाके में रहता है। वहीं फैजान उर्फ मुन्ना (Faizan@Munna) पुत्र मोहम्मद नफीस उम्र 20 साल फरहान मस्जिद के पास जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहता है। आरोपियों ने निशातपुरा में दर्ज 175/25 वैगन आर एमपी—04—सीए—2578 चुराने के अलावा अन्य चोरी भी कबूली। इसी थाना क्षेत्र में 48/23 में दर्ज मोपेड और इसी साल 289/25 में दर्ज वाहन चोरी करना कबूला। इसके अलावा आरोपियों ने टीला जमालपुरा थाने में दर्ज 68/25, कोहेफिजा में दर्ज 24—45/25, हनुमानगंज थाने में 02/25 और हबीबगंज थाने में दर्ज 91/25 वाहन चोरी करना कबूला।

यह है आरोपियों का पुराना इतिहास

इस गिरोह के खुलासे में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश दुबे (TI Rupesh Dubey) , उनि मातादीन अहिरवार, हवलदार मोहन श्रेष्ठ (HC Mohan Shreshtha) , आरक्षक मनीष उपाध्याय, मधुसूदन, जितेन्द्र सिकरवार, विनीश यादव, दिनेश जाटव, घनश्याम पटेल, विजय शर्मा और डीसीपी कार्यालय में तैनात हवलदार अभिषेक सिंह (HC Abhishek Singh) ने निभाई। गिरफ्तार आरोपियों में मुश्ताक खान (Mushtaq Khan) के खिलाफ एक दर्जन प्रकरण दर्ज है। इसी तरह फैजान उर्फ मुन्ना के खिलाफ पंद्रह प्रकरण दर्ज है। वहीं यासीन के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज है। चौथे गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शाहरूख के खिलाफ शहर के अलग—अलग थानों में दस प्रकरण दर्ज हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Drug Racket Mafia: एमपी सरकार की सुस्ती उजागर 
Don`t copy text!