Bhopal News: नौ वाहन हुए चोरी

Share

Bhopal News: पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत पौने दो लाख रुपए बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। भोपाल सिटी (Bhopal News) के नौ थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी चली गई। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए बताई है। चोरी की यह घटनाएं टीटी नगर, ऐशबाग, अशोका गार्डन, एमपी नगर, कोतवाली, कोहेफिजा, हनुमानगंज, छोला मंदिर और बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है।

घर के सामने से बाइक चोरी

टीटी नगर पुलिस के अनुसार 12 जनवरी को 30/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। यह घटना जय भीम नगर इलाके में हुई हे। जिसकी शिकायत श्रीकांत बंजारी (Shrikant Banjari) ने दर्ज कराई है। चोरी गई बाइक एमपी—04—क्यूबी—3331 है। इसी तरह ऐशबाग पुलिस ने 30/22 वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया। यह घटना अप्सरा काम्पलेक्स मार्केट की है। शिकायत अमित मेहरा (Amit Mehra) ने दर्ज कराई। चोरी गई बाइक एमपी—05—एनए—1343 है। इसके अलावा फारुख अली की न्यू अशोका गार्डन स्थित घर के सामने से बाइक एमपी—04—यूएम—3121 चोरी हो गई। इसमें पुलिस ने 31/22 वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज किया। एमपी नगर जोन—1 स्थित बाइक एमपी—04—क्यूएल—7988 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 22/22 थाने में राहुल गुजराती (Rahul Gujrati) ने दर्ज कराई।

सब्जी मंडी से बाइक चोरी

Bhopal News
साभार सांकेतिक चित्र

कोतवाली और कोहेफिजा थाना पुलिस ने भी 11—30/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया है। यह घटनाएं दिवाकर काम्पलेक्स और अभिषेक काम्पलेक्स की है। रिपोर्ट थाने पहुंचकर क्रमश: अनिल बरार (Anil Barar) और शांतिशंकर तिवारी ने दर्ज कराई है। चोरी गई बाइक एमपी—04—व्हीएम—4627 और एमपी—17—एमजे—0310 है। हनुमानगंज स्थित सब्जी मंडी से इमरान खां की बाइक एमपी—04—क्यूएम—8115 चोरी हो गई। यह घटना 09 दिसंबर को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट 12 दिसंबर को 44/22 दर्ज की गई। इसी तरह बैरागढ़ और छोला मंदिर थाना पुलिस ने 22—26/22 वाहन चोरी का प्रकरण 12 दिसंबर को दर्ज किया है। यह रिपोर्ट थाने पहुंचकर दीपक गोवानी और चंद्रभान सिंह सोलंकी ने दर्ज कराई है। चोरी गया वाहन एमपी—04—एसएस—8723 और एमपी—04—क्यूएच—3546 है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: लड़की का आफत वाला अफेयर

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!