Bhopal Cop News: आठ महीने पहले ले ली होती सुध तो यह नौबत नहीं आती

Share

Bhopal Cop News: एसीपी ने चप्पल और कपड़े खरीदकर नाबालिग को पहनने दिए, मनो स्थिति क्यों हुई खराब इसका पता लगा रही पुलिस

BHopal Cop News
इस हालात में मिली थी नाबालिग (Blur) जिसको अब हमीदिया अस्पताल में पहचानना मुश्किल हो गया है। यह उद्धार कार्यक्रम के सूत्रधारों में शामिल एएसआई रामकुंवर धुर्वे, हवलदार सोनिया पटेल और आरक्षक रश्मि पटेल। चित्र द क्राइम इंफो।

भोपाल। समाज में रियल हीरो की कमी होती जा रही है। यह समस्या विभागों में भी बनी हुई है। इस बात से ग्रसित पुलिस महकमा ज्यादा है। ऐसी ही रियल स्टोरी एक्चुअल कॉप से जुड़ी है। घटना भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। इस वास्तविक हालातों के दो पहलू हैं। जिसमें एक हीरो तो दूसरा गैर जिम्मेदार। मामला मनो स्थिति खो चुकी नाबालिग से जुड़ी है। जिसमें बखूबी भूमिका एसीपी ने निभाई। उन्होंने नाबालिग को पहनने के लिए चप्पल दिलवाए। इसके अलावा उसे कपडे भी खरीदकर दिए। यह काम लंदन पुलिस में किया होता तो शायद वहां इस पहल को अधिकारी की सीआर में जोड़ा जाता।

दो थाने ने नहीं ली कभी सुध

पिपलानी (Piplani) थाने में एक नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। वह कुछ दिनों बाद वापस लौट आई। लेकिन, पुलिस ने उसके घर छोड़कर जाने की ठोस वजह नहीं पूछी। नतीजतन, वह दोबारा घर छोड़कर गायब हो गई। इसके बाद मामला पुलिस थाने नहीं पहुंचा। इसके बाद नाबालिग जंबूरी मैदान और उसके आस—पास घुमने लगी। उसके घुमने की सूचना अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस को भी मिली थी। लेकिन, पिपलानी की तरह अवधपुरी थाना पुलिस ने भी उसकी सुध नहीं ली। वह सितंबर, 2023 से लापता हुई थी। एक सप्ताह पहले नाबालिग को लेकर चिंता जताते हुए एसीपी गोविंदपुरा संभाग आदित्य विवारी (ACP Aditya Tiwari) को जानकारी दी गई। उन्होंने नाबालिग के रेस्क्यू के लिए गोविंदपुरा ऊर्जा महिला डेस्क (Govindpura Urja Mahila Desk) को जिम्मेदारी सौंपी। उसके परिजनों की तलाश में एफआरवी (FRV) में तैनात कांस्टेबल रोहित मिश्रा (Rohit Mishra) और पायलेट दीपक बल्लाल (Deepak Ballal) ने भूमिका निभाई। उसकी बहन मिली जिसने बताया कि वह रोशनपुरा में मां के साथ रहती थी। मां का पिछले साल निधन हो गया था। जिसके बाद वह अपने पास परवरिश के लिए लेकर आ गई। वह अवधपुरी में किसी बंगले पर भी काम करती थी। वह तीन बहने हैं जिसमें नाबालिग छोटी है। बड़ी बहन की मौत के बाद उसने जीजा के साथ शादी की। वह बहन के बच्चों के साथ अपने एक बच्चे की भी परवरिश कर रही है।

एसीपी की दिलेरी के बाद महकमा भी आगे आया

Bhopal Cop News
नाबालिग को चप्पल और कपड़े दिलाकर उसको वापस अच्छी हालत में लाने की पहल करने वाले राज्य पुलिस सेवा के अफसर और एसीपी गोविंदपुरा संभाग आदित्य तिवारी। चित्र एसीपी कार्यालय से सौजन्य प्राप्त।

उसकी गोविंदपुरा ऊर्जा महिला डेस्क में एएसआई रामकुंवर धुर्वे (ASI Ramkunwar Dhurve) , हवलदार सोनिया पटैल (HC Soniya Patel) ने काउंसलिंग भी की। नाबालिग अपने जीजा को देखकर आवेश में आती थी। उसका कहना था कि वह बहन के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। इससे पहले एसीपी आदित्य तिवारी (Bhopal Cop News) ने नाबालिग को चप्पल और कपड़े दिलवाए। क्योंकि काफी दिनों से नहीं नहाने के कारण उसकी हालात काफी दयनीय दिख रही थी। अफसर की यह दिलेरी देखकर हवलदार सोनिया पटेल ने उसके बाल भी कटवाए। उसकी बकायदा कंघी भी की। नाबालिग को जब यकीन हो गया कि सोनिया पटेल पुलिस नहीं हैं तो वह खुलकर बातचीत करने लगी। ऐसा करते तक उसकी बहन एफआरवी वालों को मिल गई थी। पटेल के कहने पर वह हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में मनोचिकित्सकों से इलाज के लिए तैयार हो गई। समाजसेवी मोहन सोनी (Mohan Soni) की मदद से उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह अभी भी अस्पताल में इलाज करा रही है। जिसकी खबर एसीपी आज भी ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: संस्कार वैली स्कूल बस कंडक्टर ने लगाई फांसी
यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!