Bhopal News: न्यूज चैनल में काम करने वाले व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट, महिला कर रही थी ड्राइव
भोपाल। न्यूज चैनल के एक कर्मचारी की खड़ी कार को दूसरी कार ने आकर पीछे से टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने दुर्घटना मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को पीड़ित ने बताया है कि कार को महिला चला रही थी।
कार को हुआ भारी नुकसान
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना बर्रई जोड़ के पास बस स्टाप पर हुई है। थाने में शिकायत बृजेश रघुवंशी (Brajesh Raghuvanshi) पिता राम सिंह रघुवंशी उम्र 38 साल ने दर्ज कराई है। वे कटारा हिल्स में ही एबी स्मार्ट सिटी (AB Smart City) कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे कार (Car) एमपी—04—सीवाय—5127 से आशिमा मॉल (Ashima Mall) से निकलकर घर जा रहे थे। बर्रई जोड़ पर सड़क किनारे कार लगाकर वे सामान लेने चले गए। जब वे वापस लौटकर कार में बैठे तभी पीछे से आई दूसरी कार एमपी—04—जेडई—6483 के चालक ने टक्कर मार दी। कार को महिला ड्राइव कर रही थी। यह दुर्घटना 17 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई थी। दुर्घटना के कारण कार की डिग्गी, दाहिने तरफ के दोनों गेट, बंफर समेत अन्य नुकसान हो गया। पुलिस ने इस मामले में अगले दिन प्रकरण 274/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।