Bhopal News: राजधानी में रसूख को तरसती खाकी

Share

Bhopal News: किरकिरी से बचने पुलिस कमिश्नर से भी छुपाए जा रहे मामले, बेलगाम हुए मोबाइल झपटमारी के मामले

Bhopal Loot News
मोबाइल लूट की सांकेतिक ​तस्वीर

भोपाल। प्रदेश की राजधानी की पुलिस अपने रसूख को तरस रही है। दरअसल, पिछले चार महीनों से शहर में सक्रिय झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिस कारण अब थानों में ऐसे मामलों (Bhopal News) को भी दबाया जा रहा है। झपटमार गिरोह सर्वाधिक मोबाइल छीनकर भाग रहा है। अधिकांश मामलों पर अभी पर्दा है।

छात्र ने विरोध किया तो अफसरों ने फटकारते हुए दबाने का प्रयास किया

पिछले तीन महीनों में मोबाइल झपटमारी की सर्वाधिक तीन वारदातें टीटी नगर (TT Nagar) थाना क्षेत्र में हुई है। इसमें दो वारदातें पंचशील नगर इलाके में हुई। इसके अलावा एक वारदात न्यू मार्केट (New Market) में अतिथि शिक्षक के साथ हुई थी। जिसमें आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके अलावा मिसरोद और गोविंदपुरा (Govindpura) में भी मोबाइल झपटमारी की तीन वारदात हो चुकी है। जिनमें अभी तक कोई खुलासा ही नहीं हुआ। इसी तरह पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र में दो महीने पहले कॉलेज के एक छात्र से मोबाइल छीना गया था। उसकी रिपोर्ट तीन दिनों तक पिपलानी थाना पुलिस ने दर्ज नहीं की। नतीजतन, उसने ई—एफआईआर की थी। जिसे एक बार थाना पुलिस ने खारिज कर दिया। इसके बाद दूसरी बार ई—एफआईआर कराई तो शिकायत दर्ज ही नहीं की जा रही थी। जिस कारण उसको सीएम हेल्प लाइन की मदद ली गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में एक महीने की देरी कर दी। जिस कारण सीसीटीएमएस में रिकॉर्ड होने वाले फुटेज पुलिस को नहीं मिले। यह मामला अभी भी अनसुलझा है। प्रकरण दर्ज करने के बाद उसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर को भी नहीं दी गई थी।

चेन झपटमारी गिरोह भी बेलगाम

एक सप्ताह पूर्व हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र में मुंबई से एमबीए कर रहे छात्र के गले से सोने की चेन झपट ली गई। यह प्रकरण अभी पुलिस के चुनौती बना हुआ है। इसी तरह पिपलानी थाना क्षेत्र में भी बुजुर्ग महिला के गले सोने की चेन झपट ली गई थी। वहीं गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र में मोटर कंपनी के मैनेजर के साथ चाकू मारकर तीन बदमाशों ने तीन लाख रूपए लूट लिए थे। इस मामले में भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है।

कौन है शहर में वह अनजान जो वारदातें कर रहा है

राजधानी में मोबाइल और चेन झपटने के अलावा कई अन्य वारदातें भी हो रही है जिसमें एक अनजान शख्स पुलिस की परीक्षा ले रहा है। दरअसल, एमपी नगर में जॉब करने वाली एक युवती के साथ मुंह दबाकर कोहेफिजा स्थित बरेला गांव में गंदी हरकत की गई थी। बदमाश उसका मोबाइल भी छीनकर ले गया था। पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ की धारा में प्रकरण दर्ज किया था। इसी तरह शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में दो युवकों को चाकू मारकर हमला किया गया था। इन दोनों ही घटनाओं में हमलावरों की अब तक पहचान पुलिस नहीं कर सकी है।

राजधानी में क्राइम मीटिंग का प्रचलन कम

राजधानी में जब से पुलिस कमिश्नर प्रणाली शुरु हुई है तब से मैदानी अधिकारियों और एसी कमरे में बैठने वाले अफसरों के बीच संवाद की बहुत ज्यादा कमी है। त्यौहार या विशेष मौकों पर ही पुलिस कमिश्नर और एडिशनल पुलिस कमिश्नर अधिकारियों और मीडिया से संवाद करते हैं। जोन स्तर पर होने वाली क्राइम मीटिंग पर पर्दा रखा जाने लगा है। नतीजतन, समीक्षा का सिस्टम लगभग समाप्त हो गया है। इसी तरह क्राइम ब्रांच की भी अपराध और अपराधियों को लेकर होने वाली समीक्षा समाप्त होने की तरफ चल पड़ी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सौम्या विहार कॉलोनी में बेसुध हुआ श्रमिक तो घर पहुंचाया
Don`t copy text!