Bhopal News: नाश्ता लेने बाजार गया था पति, पड़ोसियों की खबर पर फंदा काटकर अस्पताल ले गया, अब एसीपी मायके पक्ष के दर्ज करेंगे बयान
भोपाल। नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हुई है। पति और उसका परिवार नव विवाहिता को बीमार होना बता रहा है। हालांकि पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की जांच एसीपी एमपी नगर संभाग की तरफ से की जाएगी।
पति बोला डिप्रेशन में चल रही थी पत्नी
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार शिवानी बालिया (Shivani Baliya) पति बृजेश बालिया उम्र 27 साल ने फांसी लगाई है। वह मूलत: रायसेन (Raisen) जिले की रहने वाली थी। फिलहाल अशोका गार्डन स्थित अशोक बिहार कालोनी (Ashok Vihar Colony) में रहती थी। वह मजदूरी करती थी। पुलिस ने बताया कि उसका पति बृजेश लारिया (Brajesh Lariya) 02 दिसंबर की सुबह नौ बजे नाश्ता लेने बाजार गया हुआ था। तभी उसने फांसी लगाई। उसे पड़ोसी ने फंदे पर लटका देखा था। फिर फंदे से उतारकर उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। शिवानी बालिया की शादी को चार साल हुए हैं। उसके दो बच्चे भी है। पति ने बताया कि वह बीमार रहती थी। इस कारण वह परेशान चल रही थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए प्रकरण की जांच एसीपी एमपी नगर अक्षय चौधरी (ACP Akshay Chaudhry) की तरफ से की जाएगी। अशोका गार्डन पुलिस मर्ग 54/24 दर्ज कर लिया है। अभी मायके पक्ष के बयान दर्ज होना बाकी है। यह काम पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद किया जाएगा। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।