Bhopal News: परिजनों से करता था पति बातचीत, आवेश में फंदे पर लटकी 

Share

Bhopal News: चार साल पहले हुई थी शादी, गणपति कॉलेज में पति करता है जॉब, एसीपी करेंगी मामले की जांच

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। शादी के चार साल बाद नव विवाहिता ने फांसी लगा ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके में हुई है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच निशातपुरा संभाग एसीपी रिचा जैन (ACP Richa Jain) करेंगी। जिसमें मायके पक्ष के बयान दर्ज किए जाएंगे। प्राथमिक जांच में पारिवारिक कलह की बातें सामने आई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

पति ने फोन करके पुलिस बुलाई, पुलिस ने मायके पक्ष को दी खबर

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार सुरभि विश्वकर्मा (Surabhi Vishwakarma) पति देवेंद्र विश्वकर्मा उम्र 29 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह छोला मंदिर स्थित इको ग्रीन कॉलोनी (Eco Green Colony) में रहती थी। सुरभि विश्वकर्मा घरेलू काम करती थी। पति देवेंद्र विश्वकर्मा (Devendra Vishwakarma) गणपति कॉलेज (Ganpati College) में मैनेजमेंट का काम देखता है। पुलिस ने बताया कि मृतका का मायका तेंदूखेड़ा में हैं। उसकी चार साल पहले शादी हुई थी। सुरभि विश्वकर्मा के दो बच्चे भी है। उसका पति मंगलवार की रात नौ बजे कमरे का दरवाजा बंद देखकर उसके पास पहुंचा। आवाज देने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला। शंका होने पर दरवाजा तोड़ा तो फंदे पर लटकी मिली। उसको फंदे से उतारकर जिंदल अस्पताल (Jindel Hospital) ले जाया गया। डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। यह जानकारी पुलिस को दी गई। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सुरभि विश्वकर्मा और उसके पति के बीच पारिवारिक कलह होती थी। यह कलह पति के रिश्तेदारों से मेलजोल और बातचीत करने को लेकर होती थी। सुरभि विश्वकर्मा बातचीत करने से मना करती थी। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौके पर प्राथमिक जांच करने एसआई शिवकुमार द्विवेदी (SI Shiv Kumar Diwedi) पहुंचे थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मायके पक्ष को घटना की जानकारी दे दी गई है। पीएम होने के बाद केस डायरी निशातपुरा संभाग एसीपी को जांच के लिए दी जाएगी। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 88/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में प्रकरण दर्ज 
Don`t copy text!