Bhopal News: मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: उल्टी—दस्त की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था अस्पताल, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नवजात बालिका की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। उसको घर में उल्टी—दस्त की शिकायत के बाद परिजन हमीदिया अस्पताल ले गए थे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी थी।

यह पता लगा रही है पुलिस

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार मृतिका जैनब माता सिमरन उम्र 1 माह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतिका के माता—पिता मजदूरी करते है। वह गांधी नगर स्थित हाई स्कूल के पीछे बस्ती में रहती थी। पुलिस ने बताया कि जैनब को घर पर 29 जुलाई की रात लगभग नौ बजे उल्टी—दस्त की शिकायत हुई थी। उसको इलाज के लिए परिजन हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर पहुंचे थे। यहां चिकित्सकों ने उसको चैक किया तो मौत हो चुकी थी। डॉक्टर नइम ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले की जांच एएसआई प्रवीण बैस (ASI Praveen Bais) कर रहे है। गांधी नगर पुलिस मर्ग 43/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह यह पता लगा रही है कि उसकी किन परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ी। जिसके संबंध में जीएमसी के डॉक्टर ही स्पष्ट कर सकेंगें। रिपोर्ट मिलने के बाद वह अगले जांच के बिंदु तय करेगी।(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fake Loan Case: पीएम जनधन योजना का फर्जी विज्ञापन, पढ़कर फोन लगाया तो लूट गया
Don`t copy text!