Bhopal News: नवजात शिशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: स्तनपान के बाद हुआ कुछ ऐसा वाक्या ​जिस कारण गई जान, पुलिस ने पीएम के लिए भेजी लाश

Bhopal News
File Image

भोपाल। नवजात शिशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। नवजात को उसकी मां ने स्तनपान कराया था। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी।

यह संभावना जता रही है पुलिस

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार जेके अस्पताल (JK Hospital) से मौत की जानकारी आई थी। यह सूचना पुलिस को डॉक्टर अजीम ने दी थी। मानसी रजक पिता गोविंद रजक उम्र 11 माह को बेहोशी की हालात में अस्पताल लाया गया था। उसे 4 मई की रात लगभग दो बजे परिजन लेकर आए थे। चैक करने पर उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार कोलार रोड स्थित ब्रिस्टन कॉलोनी (Briston Colony) में रहती थी। परिवार यहां मजदूरी करता है। मां देवकी रजक (Devki Rajak) ने पुलिस को बताया कि रात में दूध पिलाकर उसे सुलाया था। उसके बाद शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो वह अस्पताल लेकर पहुंची। इस मामले की जांच एएसआई सुनील त्रिपाठी (ASI Sunil Tripathi) कर रहे है। कोलार रोड पुलिस मर्ग 42/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संभावना जताई है स्तनपान के वक्त श्वास नली में दूध के अटकने से मौत हो सकती है। हालांकि पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: शॉपिंग की डिटेल मांगी तो जालसाज ने कर ली खरीददारी
Don`t copy text!