Bhopal Crime: नवजात समेत तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

बड़े तालाब में मिली नवजात की लाश, एम्स में भर्ती बालक की मौत

MP Children Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नवजात समेत तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। यह मामले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के हैं। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
कोहेफिजा (Koh Fiza) पुलिस के अनुसार बड़े तालाब में एक नवजात बच्चे की लाश मिली है। पुलिस को शक है कि पैदाइश छिपाने की नीयत से शव तालाब में फेंका गया है। पुलिस पड़ताल में जुटी है कि जब ऐसा किया नवजात किस अवस्था में था। इधर, बागसेवनिया (Bagsevniya) स्थित अमराई निवासी शील रतन (Sheel Ratan) के 10 माह के बेटे राजरतन की मौत हो गई। वह बीमार था और उसे उल्टी की शिकायत थी। पुलिस ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं थे। हालांकि समझाईश के बाद तैयार हो गए।इसके अलावा तलैया थाना क्षेत्र में स्थित बुधवारा इलाके में एक व्यक्ति की लाश पुलिस को मिली है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल उसके परिजनों का पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में अभी मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (GMC Postmortem Report) मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हार्डवेयर दुकान का ताला चोरों ने तोड़ा
Don`t copy text!