Bhopal News: मनाली घुमने के बहाने लेकर आते थे चरस

Share

Bhopal News: जिन्हें सप्लाई किया उनकी कुंडली बना रही पुलिस, सस्ते दामों में खरीदकर बेचते थे माल

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में भी ड्रग्स कारोबारियों ने अपनी जड़े जमा ली है। यह बातें भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal news) में गिरफ्तार पति—पत्नी से हुई पूछताछ में उजागर हुई है। आरोपियों से तीन दिन पहले स्कोडा कार में साढ़े आठ करोड़ रुपए की चरस (Charas) बरामद हुई थी। पुलिस ने स्कोडा कार मालिक को भी उनके साथ गिरफ्तार किया था।

इसलिए साथ में आते—जाते थे पति—पत्नी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वे यह चरस हिमाचल प्रदेश के मनाली (Manali) जिले के कासोल से लेकर आए थे। वे पहले भी कई बार वहां से चरस लाकर भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई कर चुके हैं। आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे हर बार कार से ही तस्करी करते थे। उनके साथ महिला होने की वजह से रास्ते में पुलिस भी अधिक पूछताछ नहीं करती थी। अगर कहीं पूछताछ होती तो घूमने की बात बताकर आसानी से निकल आते थे। उनसे बरामद कार (Car) आरोपी प्रतीक मिश्रा (Prateek Mishra) की है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। वह खुद भी नशे का शौकीन है। इसके साथ अपने दोस्तों को भी नशा करने के लिए चरस उपलब्ध कराने का काम करता है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने गुरूनानक कॉलोनी (Gurunanak Colony) कांजी कैम्प निवासी आमिर कुरैशी (Amir Qureshi) पिता अब्दुल हादी कुरैशी, उसकी पत्नी जाहिदा कुरैशी (Jahida Qureshi) और प्रतीक मिश्रा को न्यू विक्की ढाबा (New Vicky Dhaba) के पास बरखेड़ा सालम जोड़ थाना खजूरी सड़क के समीप से गिरफ्तार किया था। उनकी कार से 8 किलो 400 गाम चरस और दो लाख रुपए बरामद हुए थे। पुलिस को शक है कि बरामद रकम उन्हें चरस बेचने से मिली होगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से चरस खरीदने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नाबालिग ने जहर खाकर की खुदकुशी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!