Bhopal Cyber Crime: सस्ता सीमेंट का लालच पड़ सकता है भारी

Share

Bhopal Cyber Crime: मकान बनाने वाले छोटे ठेकेदारों पर होती थी इन चार लोगों की नजरें, कई शिकार अभी सामने आना बाकी

Bhopal Cyber Crime
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। यदि आप मकान बना रहे हैं या फिर ठेकेदारी के पेशे से जुड़े हैं तो यह समाचार आपको सतर्क करने वाला है। एमपी में इन दिनों सायबर क्राइम काफी चरम पर है। इसके लिए सायबर फ्रॉड करने वाले हर रोज नई तकनीक विकसित करते हैं। ऐसे ही एक गिरोह के दो व्यक्तियों को दबोचा गया है। मामला भोपाल के सायबर क्राइम (Bhopal Cyber Crime) का है। पुलिस को उम्मीद है कि अभी कई राज इस गिरोह के सामने आना बाकी है।

एक महीने बाद दर्ज हुई एफआईआर

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि छोला क्षेत्र निवासी हीरालाल परिहार (Hiralal Parihar) और अशोका गार्डन निवासी मोनू पटनायक को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों की तलाश क्राइम ब्रांच को थी। उनके खिलाफ 19 अक्टूबर, 2021 को हुई थी। जिसके आवेदन की जांच के बाद 19 नवंबर को 299/21 धारा 420 (जालसाजी) का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी शिकायत सुपर स्टेट कॉलोनी निवासी अमन सिंह सूर्यवंशी (Aman Singh Suryawanshi) ने दर्ज कराई थी। उनके साथ 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। यह मामला पूरी तरह से नया था। इसलिए सायबर क्राइम ने दो मोबाइल नंबरों के सहारे इस पूरे मामले की पड़ताल की। जांच टीम में एसआई भरतलाल प्रजापति, एएसआई शेषनाथ सिंह, पी.चिन्ना राव, कांस्टेबल उदित, रुपेश, अंकित मिश्रा और महिला आरक्षक हेमा यादव (Hema Yadav) शामिल थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भारत पेट्रोलियम कंपनी मैनेजर की हादसे में मौत

ऐसे करते थे वारदात

Bhopal Cyber Crime
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

पुलिस का दावा है कि हीरालाल परिहार के खिलाफ छोला मंदिर थाने में पहले से कई मुकदमे दर्ज है। वह इलाकों में घुम—घुमकर यह पता लगाता था कि कहां मकान बन रहा है। ठेकेदारों की जानकारी लेकर वह अंकित उर्फ पिंटू शर्मा (Ankit@pintu Sharma) को मुहैया कराता था। अंकित उर्फ पिंटू शर्मा ठेकेदारों को कॉल करता था। फिर अशोका गार्डन निवासी मोनू पटनायक (Monu Patnayak) के खाते में पैसे जमा कराता था। मोनू पटनायक जूस का ठेला भी लगाता है। फिर सुरेंद्र तिवारी खातों में जमा रकम को निकालकर बंटवारा कराता था। पुलिस को इस मामले में अभी भी सुरेंद्र तिवारी (Surendra Tiwari) और अंकित शर्मा की तलाश है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

इस मामले के संबंध में चल रही पूछता

Bhopal Cyber Crime
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

गिरफ्तार आरोपी ठेकेदार से पैसा खातों में जमा करा लेते थे। जिसके बाद सीमेंट कंपनी का ड्रायवर माल उतारने से पहले जब पैसा मांगता था तो यह राज उजागर होता था। पुलिस को शक है कि ऐसे कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। जिनके बारे में आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हीरालाल परिहार और मोनू पटनायक के कब्जे से दो मोबाइल फोन जब्त किए गए है। इसके अलावा एक अन्य सिम भी मिली है। जिसके संबंध में अभी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। आरोपियों के बैंकों में करीब पांच लाख रुपए है। जिन्हें फ्रीज कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह का एक मामला सूखी सेवनिया थाना पुलिस ने भी दर्ज किया था। जिसमें 428/21 धारा 420 का केस राजेश कुमार रजक ने दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: वल्लभ भवन महिला कर्मचारी से ज्यादती

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!