Bhopal Suicide Case: नाबालिग समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

मायके आई थी महिला, जहर खाने से हुई मौत, पुलिस को मालूम नहीं चला कोई कारण

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीते चौबीस घंटों के दौरान एक नाबालिग समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों (Bhopal Suspicious Death) में मौत हो गई। यह मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हैं। कोलार में एक नाबालिग की मौत हुई है। वहीं परवलिया सड़क में एक नव विवाहिता (Bhopal Suicide Case) ने दम तोड़ा है।

कोलार पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि ओम नगर निवासी 17 वर्षीय प्रियंका पाल (Priyanka Pal) की जेपी अस्पताल में मौत हो गई। परिजन पहले सिद्धांता अस्पताल (Siddhanta Hospital) ले गए थे। पुलिस को जांच में मालूम हुआ है कि प्रियंका को चिकन पॉक्स हो गया था। इसी दौरान उसके मुंह में छाले भी थे। इसके कारण वह भोजन भी नहीं कर पा रही थी। परिजन सबसे पहले सिद्धांता अस्पताल ले गए थे। वहां से परिजन प्रियंका को जेपी ले गए। पुलिस का कहना है कि पुलिस रैफर करने के मामले में जांच करेगी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर, परवलिया सड़क स्थित रातीबड़ गांव में 23 वर्षीय सपना मीणा (Sapna Meena) की मौत हो गई। सपना ने सल्फास (Sapna Meena Suicide Case) खाया था। उसके मौत की वास्तविक वजह अभी पुलिस को पता नहीं चली है। सपना की पिछले साल ही सीहोर रोड में स्थित खुशामदा गांव में ओम प्रकाश के साथ शादी हुई थी। सपना कुछ दिन पहले ही मायके में आई थी। पुलिस ने कहा कि पति  ओम प्रकाश (Om Prakash) और सपना के पिता अवध नारायण मीना (Avdh Narayan Meena) ने किसी तरह का शक नहीं जताया है। किसान अवध नारायण ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Job Fraud: रिफंड के नाम पर जीएसटी जालसाज ने वसूली

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!