Bhopal News: हनुमानगंज एसीपी की कार दुर्घटना में नया खुलासा

Share

Bhopal News: अपहरण, गंगाजल के बाद चर्चित वेबसीरीज बनाने वाले प्रकाश झा की बेटी के नाम पर रजिस्टर्ड है एसयूवी

Bhopal News
यह है वह कार जो दिशा झा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में 15 दिसंबर की रात को भीषण दुर्घटना हुई थी। इस दुर्घटना में हनुमानगंज एसीपी का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ था। यह वाहन मुंबई के पते पर दर्ज था। जिसकी जांच में खुलासा हुआ है कि यह फिल्म निर्माता प्रकाश झा की बेटी की कार है। हादसे में दो लोग जख्मी हुए थे। कार को तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी करने के बाद पकड़ा था।

थाना प्रभारी यह बोलकर बचते नजर आए

जहांगीराबाद थाना पुलिस के अनुसार 15—16 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग 12:30 बजे 1079—1089/21 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने) का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में शिकायत हनुामानगंज एसीपी गोपाल चौहान (ACP Gopal Chouhan) के ड्रायवर दीपक जनोरिया और मोहम्मद आकिब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी वाहन एमएच—04—ईटी—2889 था। इस वाहन को अयाज उर्फ आदाब (Ayaz@Adab) चला रहा था। वह ऐशबाग इलाके में रहता है। हादसे में अंजली नीरापुरे और राहुल राजपूत (Rahul Rajput) जख्मी हुए थे। सूत्रों के अनुसार कार दिशा झा (Disha Jha) के नाम पर रजिस्टर्ड है। उनके पिता प्रकाश झा मशहूर फिल्म निर्माता है। वे इन दिनों आश्रम—3 की वेबसीरीज बना रहे है। इसमें मुख्य किरदार बॉबी देओल का है। कार उन्हें ही छोड़कर आ रही थी। हालांकि जहांगीराबाद थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान (TI Virendra Singh Chouhan) ने बताया कि अभी हमारे पास वाहन को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं। इसलिए वाहन थाने में जब्त है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal NGO Fraud: जीव सेवा संस्थान की 20 एकड़ जमीन बेचने में घोटाला

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!