ग्वालियर के डबरा तहसील में हुए दोहरे हत्याकांड में 7 आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम
ग्वालियर। (Gwalior Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) में लॉक डाउन के बीच दोहरे हत्याकांड (Dabra Double Murder) से सनसनी फैल गई है। घटना ग्वालियर (Gwalior Double Murder) के डबरा तहसील की है। आरोपियों की संख्या 7 है। जिसमें मुख्य आरोपी भतीजा है। उसने कुल्हाड़ी मारकर अपने चाचा और ताऊ (Dabra Relative Double Murder) की बेरहमी से हत्या (Gwalior Brutal Murder Case) कर दी। हत्या की मुख्य वजह संपत्ति को लेकर चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र की है। घटना बेलगढ़ा गांव की है। यहां खेत में अमर सिंह रावत (Amar Singh Ravat) और उसका छोटा भाई गिरवर सिंह रावत (Girvar Singh Ravat) काम कर रहे थे। घटना शनिवार सुबह हुई थी। आरोपी खेत पर पहुंचे जिन्होंने कुल्हाड़ी से हमला (Ravat Brother Murder Case) कर दिया। इस हमले में अमर सिंह और गिरवर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दोनों को परिजन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में खेरु उर्फ राजकुमार रावत (Rajkumar Ravat), बटोली रावत, गब्बर रावत, पुष्पेन्द्र रावत (Pushpendra Ravat), धर्मेन्द्र रावत, अरविंद रावत (Arvind Ravat) और पहलवान रावत के खिलाफ हत्या और बलवा का मामला दर्ज कर लिया है। हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।