Bhopal News: नेपाली मूल के व्यक्ति की हमीदिया अस्पताल में हुई थी मौत, समाज की मदद से कराई गई अंत्येष्टि
भोपाल। नेपाली मूल के एक नागरिक की मौत हो गई। घटना भोपाल (Bhopal News) के तलैया इलाके की है। वह रैन बसेरा में रहकर मजदूरी करता था। उसको शराब पीने की लत थी। नेपाली नागरिक का कोई परिजन भोपाल में नहीं था। इसलिए नेपाली समाज के प्रयास से उसकी अंत्येष्टि कराई गई। इससे पहले हमीदिया अस्पताल से लेकर तलैया थाने में अफसरों ने सरकारी कार्रवाई में काफी देरी लगाई। जिसके चलते नेपाली समाज के नागरिकों को मार्चुरी रुम के बाहर घंटो इंतजार करना पड़ा।
इंतजार करते रहे समाज के लोग
तलैया थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर पवन सिंह (Dr Pavan Singh) ने 2 नवंबर की रात लगभग नौ बजे एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। उसको एम्बुलेंस की मदद से कुछ दिन पहले रैन बसेरा से हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। शव की पहचान सूरज थापा पिता कमलेश थापा उम्र 37 साल के रुप में हुई। वह नेपाल में अर्घाखांची के गांव का रहने वाला था। वह एक दशक से भोपाल में रह रहा था। सूरज थापा (Suraj Thapa) शादी—पार्टी में मजदूरी करता था। उसको शराब पीने की लत भी थी। तलैया पुलिस मर्ग 40/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस घटना की सूचना पुलिस को हमीदिया अस्पताल ने देरी से दी। फिर उसके बाद तलैया थाना पुलिस भी वहां देरी से पहुंची। सूरज थापा का भोपाल में कोई परिजन नहीं था। इसलिए भोपाल में नेपाली समाज की पहल में उसकी अंत्येष्टि भदभदा में कराई गई। हालांकि इससे पहले तलैया पुलिस का समाज के नागरिकों को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।