Nepali Community News: श्री पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Share

Nepali Community News: तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन निकली कलश यात्रा, गंगाजली अर्पण के साथ हुआ रुद्राभिषेक, शिव के भेष में बाल कलाकारों ने जीता श्रद्धालुओं का मन, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग समेत कई विशिष्ट अतिथियों ने किया शिव का अभिषेक, बुधवार को विशाल भंडारा

Nepali Community News
The Display

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के बड़वाले महादेव मंदिर, तुरंत महादेव मंदिर, गुफा मंदिर, श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर के साथ—साथ कई अन्य शिवालयों में हर—हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। गोविंदपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर (Nepali Community News) में चल रहे तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन 108 गंगा​जलि कलश के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में भारी भीड़ होने के साथ—साथ पूजा—अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें दोपहर तक कई स्थानों पर बनी रही।

मेले में रही धूमधाम

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज का गंगाजलि कलश यात्रा नरेला स्थित हनुमान मंदिर से सुबह नौ बजे निकली। इसयात्रा में कन्याओं समेत सैंकड़ों नेपाली समाज के नागरिकों ने भगवान भोलेनाथ के भजनों के साथ झूमते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। चिलचिलाती धूप के बीच नंगे पैर भक्तों का उत्साह देखने लायक था। कलश यात्रा में शिव—पार्वती के भेष में नंदियों की प्रस्तुति भी लोगों को आकर्षित कर रही थी। कलश यात्रा दोपहर बारह बजे मंदिर परिसर पहुंची। यहां तीन फेरे लेने के बाद गंगाजल से भगवान श्री पशुपतिनाथ का अभिषेक किया गया। अभिषेक करने वाले पुजारियों में समाज के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर अर्याल, रामनाथ अधिकारी, केशव भूसाल शामिल थे। मंदिर परिसर के नजदीक मेला भी लगा था। जिसमें झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र थे।

दूसरे समाज के लिए दिया संदेश

Nepali Community News
The Display

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के 11 एरिया समितियों के प्रमुखों के बैनर तले कलश यात्रा में काफी अनुशासन भी दिखाई दिया। इस दौरान आम नागरिकों को पहनने के लिए मास्क भी बांटे गए। वहीं यात्रा के दौरान भक्तों के लिए दिए जा रहे पानी के पाउच को एकत्र करके उसको आम सड़क पर नहीं फेंका गया। समाज ने निर्णय लिया था कि इस बार कलश यात्रा में शोर मचाने वाले यंत्र डीजे को नहीं बजाया जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर में इस बार भांग वितरण नहीं किया गया। इसके पीछे नेपाली समाज की तरफसे यहराय दी गई थी कि उसका सेवन नाबालिग बच्चे भी करते हैं। इसलिए उसके वितरण पर रोक रही। इसकी जगह मंदिर परिसर में खिचड़ी का वितरण किया गया। कलश यात्रा के दौरान भोपाल पुलिस की तरफ से काफी सहयोग मिला।

यह भी पढ़ें:   मोदी के अफसरों के सामने दीवार बनी कमलनाथ की पुलिस, देखें वीडियो

चिकित्सा मंत्री बोले आदर्श समाज

Nepali Community News
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ खड़े हैं श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा और पूर्व अध्यक्ष डोलराज गैरे।

महोत्सव में भाग लेने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे थे। उन्होंने विधायक निधि से मंदिर परिसर में हाईमास्ट लगाया है। जिसकी रोशनी से मंदिर परिसर चकाचौंध हो गया। सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि नेपाली समाज काफी आदर्श हैं। यहां कब चुनाव हो जाता है पता नहीं चलता है। बिल्कुल शांति से यह काम होता है। नेपाली समाज के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने उन्हें नेपाली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा महामंत्री घनश्याम बेलबासे, पूर्व अध्यक्ष डोलराज भंडारी, लीलामणि पांडे ने त्रिशूल भी भेंट किया। इसके बाद मंदिर जाकर उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया। अति​थियों में शामिल पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा भी मंदिर परिसर में पहुंचे। भेल महाप्रबंधक एसबी सिंह, पूर्व पार्षद महेश मालवीय, रवीन्द्र यति समेत कई अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी मंदिर में जाकर अभिषेक किया।

भजन संध्या और बच्चों की प्रस्तुती ने समां बांधा

Nepali Community News
भजन संध्या में प्रस्तुति देते हुए राजेश खड़का।

मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ की भजन संध्या भी आयोजित की गई थी। जिसकी कमान नेपाली समाज की तरफ से गायक कलाकार राजेश खड़का के हाथ में थी। मंच में शिव—पार्वती विवाह का मंचन भी हुआ। खड़का के साथ अन्य कलाकारों ने शिव भजन पर भक्तों को बांधे रखा। कोरोना के चलते दो साल से महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से नहीं मनाया जा सका था। इस कारण कार्यक्रम में बच्चे बुजुर्ग सभी ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। इधर, बाल कलाकारों मृगाक्षी, शताक्षी, सकेता, एस.गणेश और तरण ने शिव तांडव में अपनी प्रस्तुती देकर खूब वाहवाही बटोरी।

चिकित्सा कैंप के साथ खेलकूद

Nepali Community News
चिकित्सा शिविर में नेपाली समाज की तरफ से चैकअप करते हुए लोकमणि घिमिरे।

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज (Nepali Community News) में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में सभी वर्ग के लिए इंतजाम किए गए थे। युवाओं में खेलकूद को लेकर विशेष रुचि रहती है। इसलिए कलश यात्रा के प्रवेश के बाद वॉलीबॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें नेपाली समाज की आधा दर्जन से अधिक टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। खेलकूद की जिम्मेदारी गोपाल भट्टराई के पास थी। मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था। जिसमें डॉक्टर संदीप झा, डॉक्टर आशीष भारद्वाज, डॉक्टर नारायण भूसाल, लोकमणि घिमिरे, पिंकी घिमिरे, प्रेम सिंह समेत अन्य विशेषज्ञों ने मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को चिकित्सीय परामर्श भी दिया। महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन बुधवार को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगा। यह कार्यक्रम दोपहर बारह बजे से शुरु होकर अपरान्ह चार बजे संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: पति करता था दहेज को लेकर प्रताड़ित

नेपाल से आए मंत्री ने लिया आर्शीवाद

Nepali Community News
पूर्व पार्षद रवीन्द्र यति को​ त्रिशूल भेंट करते हुए अध्यक्ष विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष रमेश राणा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सदस्य गणेश पांडे, महामंत्री घनश्याम बेलबासे समेत अन्य पदाधिकारी।

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज का यह 44वां कलश यात्रा का जगह—जगह स्वाग​त करने की होड़ थी। कलश उठाकर चल रहे श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल का जगह—जगह इंतजाम किया गया था। नेपाली समाज का महाशिवरात्रि पर्व का यह दूसरा दिन था। भोपाल के नेपाली समाज की चर्चा जितनी शहर में है उससे कहीं ज्यादा नेपाल में भी होती है। इसलिए यहां के श्री पशुपतिनाथ मंदिर और समाज को लेकर नेपाल के मंत्रियों में भी विशेष रुचि होती है। नेपाल के दो नंबर प्रदेश मंत्री भरत शाह भी गोविंदपुरा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। इसके अलावा नेपाली दूतावास की तरफ से दो विशेष आमंत्रित सदस्य भी मौजूद थे। इसमें सांस्कृतिक सलाहकार यदुनाथ पौडेल, युवराज बराल और मोहन कार्की दिल्ली से भोपाल पहुंचे थे। कार्यक्रम में महिला आयोग की पूर्व सदस्य शशि सिन्हो भी पहुंची थी।

श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज का महाशिवरात्रि महोत्सव चित्रों में कुछ इस तरह से।

Nepali Community News
गंगाजली कलश यात्रा में नेपाली समाज के श्रद्धालु भक्ति संगीत में झूमते हुए।

श्री पशुपतिनाथ के रुद्राभिषेक से पहले अपनी मनोकामना उनके विशेष वाहन नंदी से बताते हुए महिला श्रद्धालु।

Nepali Community News

गंगाजलि कलश यात्रा के बाद श्री पशुपतिनाथ का अभिषेक करते हुए श्रद्धालु और समाज की पूर्व सलाहकार पंफा गैरे।

Nepali Community News

गंगाजलि कलश यात्रा के दौरान नेपाली समाज की तरफ से मास्क वितरण भी किया गया।

Nepali Community News

भोपाल शहर में सोमवार को गर्मी के तीखे तेवर थे। चिलचिलाती धूप के बीच नंगे पैर नेपाली समाज की महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर करीब आठ किलोमीटर की यात्रा तीन घंटे में पूरी की।

Nepali Community News

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nepali Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!