Nepali Community News: अटेंडर के लिए तरसता व्यक्ति, अस्प्ताल स्टाफ के भरोसे इलाज

Share

Nepali Community News: गंभीर हालत में भर्ती नेपाली नागरिक की झंकझोर देने वाली कहानी, भाजपा नेता भी कर्ज में डूबे, रिश्तेदार नहीं आ रहे सामने

Nepali Community News
यह है वह नेपाली नागरिक जिसकी गंभीर हालत हैं।

भोपाल। दुख में साथ छोड़ने वाले अपनों की यह सच्ची कहानी है। व्यक्ति नेपाली मूल का नागरिक है। घटना भोपाल (Nepali Community News) शहर की है, जिसमें रिश्तेदार भी सामने नहीं आ रहे हैं। शुरूआती मदद भाजपा नेता ने की थी। लेकिन, वह भी कर्ज में डूब गए। नेपाली नागरिक की हालत काफी चिंताजनक है। वह फिलहाल हमीदिया अस्पताल के स्टाफ के भरोसे चल रहा है। उसको एक ऐसे अटेंडर की आवश्यकता है जो उसकी देखरेख कर सके। जिसके लिए कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आ रहा है।

एक पखवाड़े पहले मरने वाला हूं बोलकर आया था फोन

यह जानकारी देते हुए समाज सेवक मोहन सोनी (Mohan Soni) ने बताया कि नेपाली मूल के नागरिक को 5 जून को भर्ती कराया गया था। उसे लीवर की गंभीर बीमारी है। उसके पर्चे में भारतीय जनता पार्टी के अरेरा मंडल के अध्यक्ष मुकुल लोखंडे (Mukul Lokhande) का नंबर डला हुआ है। द क्राइम इंफो ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने बताया वह लॉक डाउन के दौरान उनके संपर्क में आया था। उसका नाम रवि लांबा (Ravi Lamba) पिता धोटे लांबा हैं। उसका पता फिलहाल शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) लिखाया गया है। लेकिन, वह छोला मंदिर (Chhola Mandir) इलाके में रहता है। रवि लांबा से पहचान लॉक डाउन के दौरान हुई थी। तब मुकुल लोखंडे ने फास्ट फूड खोला था जिसमें रवि लांबा मदद करता था। मुकुल लोखंडे ने बताया कि वह अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन करता था। जिस कारण उसको पेट की गंभीर बीमारी हुई। उसका लगभग एक पखवाड़े पहले फोन आया था। उसने कहा था कि वह मरने वाला है। उसकी मदद कर दो।

नेपाली समाज से आगे आकर कोई मदद करे

मुकुल लोखंडे ने बताया कि उसको पहले पारूल अस्पताल (Parul Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां लगभग डेढ़ लाख रूपए का बिल बना। उसकी राशि के भुगतान के लिए सीएम हाउस से 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद (Nepali Community News) दिलाई गई। इसके अलावा बाकी चंदा करके अस्पताल प्रबंधन को भुगतान किया गया। अभी भी कुछ रकम अस्पताल की देना है। हमने हरसंभव मदद रवि लांबा की है। उन्होंने बताया मैंने उसके भाई का नंबर तलाशकर उसे फोन किया था। वह भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। इधर, समाज सेवक मोहन सोनी ने बताया कि वह बिस्तर में ही दैनिक नित्य क्रिया कर रहा है। जिस कारण उसकी सफाई करने वाला कोई नहीं है। हमारी तरफ से जो मदद की जा सकती थी वह की गई। अब उसकी हालत गंभीर है इसलिए नेपाली समाज की तरफ से कोई सामने आकर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी ले। ताकि अंतिम समय में उसको अकेलेपन   का अहसास न हो।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Nepali Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery News: बंसल टीवी के कर्मचारी से लूटपाट
Don`t copy text!