Bhopal News: दो पिकअप से सात गौवंश बरामद

Share

Bhopal News: तस्करी के आरोपों में चार आरोपियों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ा, प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र, ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। गौवंश की तस्करी करने के आरोपों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दो पिकअप वाहनों को भी जब्त किया है। पुलिस को अभी इस मामले में कुछ अन्य संदेहियों की तलाश है।

बड़े नेटवर्क के तार मिलने की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में दो झाबुआ (Jhabua) के रहने वाले हैं। यह दबिश 01 सितंबर की रात लगभग 11 बजे दी गई थी। ग्रामीणों ने दो पिकअप वाहन गनाखेड़ी आलमपुरा जोड़ पर पकड़ लिए थे। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। आरोपी एक पिकअप वाहन से दूसरे में गौवंश को शिफ्ट कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में झाबुआ निवासी इंदर सिंह भील (Inder Singh Bhil) पिता भाव सिंह भील, राहुल भील (Rahul Bhil) पिता प्रेम सिंह, संजय भील (Sanjay Bhil)  पिता प्रेम सिंह, धार निवासी जेलर भील पिता पतलिया को हिरासत में लिया गया है। दो आरोपी राहुल भील और संजय भील सगे भाई है। पुलिस ने मौके पर एमपी—45—जी—2480 को भी जब्त किया है। पुलिस ने सात बछड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में 02 सितंबर के तड़के साढ़े चार बजे प्रकरण 219/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस को अभी दूसरे पिकअप वाहन की तलाश है। इस संबंध में आधिकारिक जानकारी के लिए थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर (TI Krishna Thakur) से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दोस्त का हाल जानने घर पहुंचा तो कार से सामान गया चोरी 
Don`t copy text!