MP Naxalite News: बम निरोधी दस्ते के साथ सर्चिंग पर निकला हुआ था दल, वारदात में शामिल लोगों का पता लगा रही एजेंसी
भोपाल/बालाघाट। मध्यप्रदेश पुलिस की तरफ से नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया गया है। इसी नक्सल विरोधी अभियान के तहत बालाघाट (MP Naxalite News) जिले के बिलालकसा जंगल क्षेत्र में पुलिस सर्चिंग अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस को नक्सल डम्प जप्त करने में सफलता मिली। सर्चिग ऑपरेशन में हॉकफोर्स तथा बीडीडीएस की टीमें निकली थी।
इसलिए मनाया जाता है नक्सलियों की तरफ से आयोजन
पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सर्चिग ऑपरेशन के दौरान दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बिलालकसा (Bilalkasa) जंगल क्षेत्र में मुखबिर सूचना पर बीडीडीएस (BDDS) की सहायता से सघन चेकिंग की गई। इसमें नक्सलियों के गड्डा खोद कर छुपाये गये डम्प को बरामद किया गया। उक्त डम्प में भारी मात्रा में लोहे के स्पिलंटर, बड़ी संख्या में बिजली के स्विच, नक्सल साहित्य, लाल रंग का झंडा एवं पिट्ठू बैग बनाने की सामग्री को जप्त किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों के स्थापना सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलों को गंभीर क्षति पहुंचाने के नापाक मंसूबे विफल हुए हैं। बालाघाट (Balaghat) के थाना लांजी में सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। बरामद सामग्री का इस्तेमाल IED बनाने में किया जा सकता था। जिससे सुरक्षा बलों व आम नागरिकों की जान-माल को खतरा उत्पन्न हो सकता था। उल्लेखनीय है कि 21 सितम्बर 2004 को देशभर के नक्सल संगठनों ने विलय कर कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, माओवादी का गठन किया था। इस अवसर पर स्थापना सप्ताह के दौरान ये बड़ी वारदातों को अंजाम देने का प्रयास करते हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।