फिर सामने आई कांग्रेस की अंतर्कलह
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के शपथ लेने के 29 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ है। सोमवार को 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। उन्हें विभागों की जगह संभागों की जिम्मेदारी दी गई थी। मंत्रियों को 2-2 संभाग बांट दिए गए थे। सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्री नहीं संभागायुक्त नियुक्त किए है। खबर है कि विभाग की जगह संभाग मिलने पर मंत्री भी नाखुश थे, लिहाजा मंगलवार को सीएम शिवराज ने नैनो कैबिनेट (Nano Cabinet) को विभाग वितरित कर दिए है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को सबसे पॉवरफुल विभाग दिए गए है। उन्हें गृह और स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए अभी विभागों का आवंटन किया गया है। संकट खत्म होते ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर विभागों का फिर से बंटवारा किया जाएगा।
इस तहत बंटे विभाग
1-नरोत्तम मिश्रा – गृह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
2- तुलसी सिलावट- जल संसाधन विभाग
3- कमल पटेल – किसान कल्याण एवं कृषि विभाग
4- गोविंद सिंह राजपूत- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता
5- मीना सिंह मांड़वे- आदिम जाति कल्याण
कांग्रेस का तंज
मंत्रियों को पहले विभागों की जगह संभाग बांटे जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी तो अब विभाग बांटे जाने पर तंज कसा है। प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट किया कि- प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी डिप्टी सीएम को जल संसाधन मंत्री बनते सुना है ……? कांग्रेस का निशाना बागियों पर है। लगातार खबरें सामने आ रही थी कि तुलसी सिलावट डिप्टी सीएम बनने की रेस में है। जिसके बाद उऩ्हें जल संसाधन मंत्री बना दिया गया है। वहीं मीडिया विभाग के चेयरमैन जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना संकट के समय सबसे बड़ी जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा विभाग की है। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी देना ही भूल गए।
शिवराज भी ग़ज़ब जीनियस हैं..!
एमजीएम और अरविंदों जैसे मेडिकल कॉलेज जहां कोरोना के मरीज़ हैं, उस चिकित्सा शिक्षा विभाग का तो मंत्री ही नहीं बनाया।
बहुत ख़ूब शिवराज !
पूरा मध्यप्रदेश डुबाकर ही मानोगे। pic.twitter.com/IsHkOrxQnh— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 22, 2020
सामने आई कांग्रेस की अंतर्कलह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नैनो कैबिनेट में भाजपा के ही कई सीनियर लीडर्स को जगह नहीं मिली है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नैनो कैबिनेट से बाहर है। जिसे लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- गोपाल भार्गव जी की वरिष्ठता एवं अयोग्यता का आज पता चला..!
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा था कि- शिवराज का मंत्रीमंडल मप्र के दुर्भाग्य की शुरुआत है..! गोपाल भार्गव जैसे वरिष्ठ को नज़रअंदाज़ करना और बिकाऊ लोगों के लिये अपने ही लोगों को किनारे करना अस्वस्थ परंपरा है। ये बीजेपी के अंत का आरंभ है।
शिवराज का मंत्रीमंडल मप्र के दुर्भाग्य की शुरुआत है..!
गोपाल भार्गव जैसे वरिष्ठ को नज़रअंदाज़ करना और बिकाऊ लोगों के लिये अपने ही लोगों को किनारे करना अस्वस्थ परंपरा है।
ये बीजेपी के अंत का आरंभ है। pic.twitter.com/qDKEgWhaGV
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 21, 2020
वरिष्ठता को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की इस चिंता पर उन्हें अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक की पत्नी ने जवाब दे दिया है। विधायक लक्ष्मण सिंह की पत्नी रुबिना शर्मा सिंह ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि- क्या ये बीजेपी में ही होता है ? 16 महीने पहले ही कांग्रेस ने भी सीनियर विधायकों को किनारे कर युवा विधायकों को चुना था।
‘This only happens in the @BJP4MP ? It didn’t happen in the Congress when youth were chosen over experienced senior leaders, just 16 months ago??’
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।