Bhopal News: नंदनी कंस्ट्रक्शन के सुपरवाइजर को पीटकर जख्मी किया

Share

Bhopal News: कंपनी के मालिक को बुलाया तो थाने पहुंचा मामला, प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नंदनी कंस्ट्रक्शन के एक कर्मचारी को पीट दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। हमले के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस ने सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

फोन करके मालिक को बुलाया

पुलिस ने बताया यह वारदात 21 नवंबर की सुबह लगभग पांच बजे हुई थी। थाने में शिकायत मंगल सिंह केवट (Mangal Singh Kewat) पिता लोटन सिंह केवट उम्र 39 साल ने दर्ज कराया है। वह मूलत: नरसिंहपुर जिले का रहने वाला है। फिलहाल कोहेफिजा स्थित इंद्र विहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में किराए से रहता है। मंगल सिंह केवट ने बताया कि वह नंदनी कंस्ट्रक्शन (Nandni Construction) में सुपरवाइजर का काम करता है। घटना बीडीए पार्क के पास हुई। यहां कंपनी की साइट चल रही है। जिसके लिए चौकीदार भी तैनात किया गया है। उसके पास पीड़ित खड़ा था। तभी वहां रेहान उर्फ गोल्डन उर्फ अमन (Rehan@Golden@Aman) आया। उसने सुपरवाइजर का कॉलर पकड़ लिया। उसके साथ गाली—गलौज करके उससे मारपीट कर दी। पीड़ित ने अपने मालिक पंकज दुबे (Pankaj Dubey) को फोन लगाकर बुलाया। उसके सामने भी वह विवाद करने लगा तो मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 294/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating Case: एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचा
Don`t copy text!