Bhopal News: एमव्हीएम कॉलेज के भीतर दूसरे छात्र के साथ एडमिट कार्ड लेने वाली लाइन में हुआ था पहले विवाद

भोपाल। एमव्हीएम कॉलेज के एक छात्र को पीटकर जख्मी कर दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई है। इससे पहले पीड़ित छात्र का एमव्हीएम कॉलेज के भीतर ही आरोपी से विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस बात को लेकर शुरु हुई थी नोकझोक
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) पिता महाराज सिंह उम्र 20 साल एमव्हीएम कॉलेज (MVM College) में ईकॉनामिक्स का छात्र है। वह गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू सेंट्रल जेल कॉलोनी (New Central Jail) में रहता है। नरेंद्र सिंह 29 मार्च की दोपहर में कॉलेज गया था। उसे परीक्षा पूर्व एडमिट कार्ड लेना था। जिसके लिए वह कतार में लगा हुआ था। तभी वहां पर आरोपी अल्बर्ट आया। वह उसके बीच से निकलने लगा। उसने कहा कि दूसरी जगह से निकल जाओ। उस वक्त हल्का विवाद हुआ और मामला शांत हो गया। इसके बाद नरेंद्र सिंह जैसे ही कॉलेज से बाहर निकला तो उसे अल्बर्ट ने फिर गाली—गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। उसे जमीन पर पटककर पत्थर से पैर पर मारकर जख्मी कर दिया। कॉलेज के दूसरे छात्रों ने उसको छुड़ाया और इसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 91/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस को पता चला है कि अल्बर्ट(Albert) एमव्हीएम कॉलेज का सीनियर छात्र है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।