Bhopal News: भीतर चल रहा था फेयरवेल का प्रोग्राम, बाहर जूनियर छात्रों को बीटेक के छात्रों ने पीटा
भोपाल। ट्रूबा कॉलेज के भीतर छात्रों के दो गुटों में जमकर बवाल हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण बी.कॉम छात्रों के गुटों की शिकायत पर दर्ज किया गया है। हमले के पीछे ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित को उसके दोस्त की पिटाई में बीच—बचाव करने पर पीटा गया।
इन्हें आई है मारपीट में चोट
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 20 मार्च की रात लगभग साढ़े दस बजे हुआ था। पीड़ित बीनागंज गुना निवासी नीरज डहेरिया (Neeraj Daheriya) है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह ट्रूबा कॉलेज (Truba College) से बी.कॉम कर रहा है। कॉलेज में वार्षिक समारोह का अयोजन किया गया था। जिसमें कॉलेज की फैकल्टी भी मौजूद थी। आरोपी शुभम और आनंद हैं। वह ट्रूबा के पास किराये से रहते हैं। मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। वह नीरज डहेरिया के दोस्त संजय चौहान (Sanjay Chauhan) से विवाद कर रहे थे। इसी दौरान वह बीच—बचाव करने चला गया। जिससे नाराज होकर आरोपियों ने उसको लाठी—डंडों से पिटना शुरु कर दिया। पुलिस ने 296/24 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी के तहत प्रकरण) दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा पुलिस ने 20—21 मार्च की दरमियानी रात लगभग दो बजे दर्ज किया। इस मामले में अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। मामले की जांच एसआई श्रीकांत द्विवेदी (SI Shrikant Diwedi) कर रहे हैं।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।