Bhopal NSUI Protest: पुलिस ने एनएसयूआई मेडिकल विंग के अध्यक्ष रवि परमार को बिना पूर्व सूचना दिए हिरासत में लिया, एनएसयूआई ने पुलिस पर जबरिया मारपीट का आरोप भी लगाया
भोपाल। मध्यप्रदेश का स्वास्थ्य महकमा लंबे अरसे से सुर्खियों में छाया है। यहां नर्सिग कॉलेज (Nursing College) की मान्यता का मामला हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच में चल रहा है। वहीं एनएसयूआई के मेडिकल विंग (NSUI Medical Wing) ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले में अचानक धावा बोल दिया। छात्र नेताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर 25 अप्रैल को पोस्टर चिपका दिया। जिस मामले में भोपाल (Bhopal NSUI Protest) शहर के टीटी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। उसी मामले में रवि परमार (Ravi Parmar) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एनएसयूआई नेताओं का आरोप है कि उसे गुप्त स्थान पर ले जाकर मारपीट की जा रही है। इन आरोपों के बाद एनएसयूआई ने कानून व्यवस्था को लेकर कैंडल मांर्च निकालने का ऐलान किया।
मंत्री के निज सहायक होमगार्ड सैनिक के साथ पहुंचे थे थाने
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।