Bhopal News: छह दिनों तक हमीदिया अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष किया, बयान नहीं होने के कारण वजह पर सस्पेंस बरकरार
भोपाल। जहर खाने के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती एक युवक की मौत हो गई है। उसने एक सप्ताह पूर्व जहर गटक लिया था। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना पुलिस कर रही है। अस्पताल में छह दिनों तक उसका इलाज भी चला। इस दौरान वह बयान नहीं दे सका। इसलिए अभी कोई ठोस वजह जहर गटकने के पीछे नहीं आ सकी है।
बिरसा रिपोर्ट पर टिकी हुई है जांच
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार अर्सलान पिता मोहम्मद राजा उम्र 18 साल की मौत हो गई है। वह जहांगीराबाद स्थित चिकलोद रोड पर रहता था। अर्सलान ने 02 अक्टूबर को जहरीला पदार्थ खाया था। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी 08 अक्टूबर की दोपहर एक बजे मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस को डॉक्टर बाथम ने दी है। पुलिस ने बताया कि अभी परिजनों के बयान नहीं हो पाए हैं। इसलिए अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस मामले की जांच एएसआई राकेश गुर्जर (ASI Rakesh Gurjar) कर रहे हैं। जहांगीराबाद पुलिस मर्ग 21/24 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अर्सलान के बिसरा रिपोर्ट के बाद जहर को लेकर भी स्थिति साफ हो सकेगी । (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।