Bhopal Murder News: नाबालिग की बेरहमी से हत्या

Share

Bhopal Murder News: जिस थाने में एफआईआर उसके प्रभारी बोले जिन्होंने मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज की वे ज्यादा बेहतर बता सकेंगे

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Murder News) देहात क्षेत्र में एक नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी बहन से मृतक के बातचीत करने की बात से रंजिश रखते थे। नाबालिग की बैरसिया थाने में गुमशुदगी भी दर्ज थी। जबकि उसकी हत्या गुनगा इलाके में की गई है।

ऐसे हत्या से उठा पर्दा

गुनगा थाना पुलिस के अनुसार 26 जनवरी की दोपहर लगभग तीन बजे चिंटू उर्फ आनंद कुशवाहा ने एक नाबालिग के मौत की सूचना दी थी। जिस पर गुनगा पुलिस मर्ग 05/22 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची। मृतक की पहचान कुलदीप कुशवाहा पिता दिनेश कुशवाहा उम्र 17 साल के रुप में हुई। पिता खेती किसानी करते हैं। वे वार्ड नंबर—12 के इब्राहिमपुरा स्थित झौरा गांव में रहते हैं। कुलदीप कुशवाहा (Kuldeep Kushwaha) ने आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी। वह 26 जनवरी से लापता था। पिता दिनेश कुशवाहा (Dinesh Kushwaha) ने बैरसिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद 56/22 धारा 363 का प्रकरण दर्ज किया गया। प्राथमिक जांच में चिंटू उर्फ आनंद कुशवाहा के साथ आखिरी बार देखे जाने की जानकारी सामने आई थी। इसलिए पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसने पूरे रहस्य से पर्दा उठाया तो पुलिस भी चौक गई।

अभी हत्या का प्रकरण दर्ज करना बाकी

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

आनंद कुशवाहा (Anand Kushwaha) ने बताया कि वह कुलदीप कुशवाहा को घुमाने के बहाने गुनगा स्थित उन्निदा के जंगल ले गए थे। उसके साथ मां की छोटी बहन का बेटा राजू कुशवाहा (Raju Kushwaha) भी था। तीनों बाइक पर सवार होकर गए थे। फिर वहां ले जाकर चाकू और कपड़े काटने वाली कैंची से गले समेत कई जगहों पर वार करके हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे आरोपी ने कारणों का भी खुलासा किया है। आरोपी राजू कुशवाहा और आनंद कुशवाहा ने बताया कि चिंटू की बहन से कुलदीप कुशवाहा से फोन करने और मैसेज करता था। इसलिए उसको ऐसा न करने की सलाह पहले भी दी थी। लेकिन, कुलदीप कुशवाहा जब नहीं माना तो उसकी हत्या की योजना बनाई गई। इस मामले में गुनगा पुलिस मर्ग 05/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अभी हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाना बाकी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: गिरवी जमीन पर दोबारा ले लिया लाखों रुपए का लोन

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!