Indore Murder News: गुंडे की दूसरे बदमाश ने चाकू घोंपकर कर दी हत्या

Share

Indore Murder News: वाहन निकालने को लेकर हुआ था विवाद, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

Indore Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इंदौर। गुंडे की एक दूसरे बदमाश ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। यह सनसनीखेज हत्याकांड इंदौर (Indore Murder News) जिले के हीरा नगर थाना क्षेत्र का है। जिस व्यक्ति की हत्या हुई उसके खिलाफ हत्या समेत करीब चौदह मुकदमे थानों में दर्ज है। वहीं हत्याकांड करने वाला आरोपी भी बदमाश है। दोनों गुटों के बीच बाइक निकालने को लेकर कहासुनी हुई थी।

गले में चाकू लटकाकर आया था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिसकी हत्या हुई वह रितेश जाधव (Ritesh Jadhav) है। उसके सीने में चाकू घोंपकर हत्या की गई है। इस मामले में आरोपी प्रथम उज्जैयनी और विक्की यादव हैं। मृतक रितेश जाधव पुत्र राजू जाधव पर हत्या, मारपीट और अड़ीबाजी के लगभग 14 प्रकरण दर्ज हैं। यह हत्याकांड रविवार को हुआ था। घटना के वक्त रितेश जाधव अपनी बुआ सरला से मिलने न्यू गायत्री नगर आया हुआ था। इसी कॉलोनी में रहने वाला प्रथम उज्जैनी (Preatham Ujjaiyani) अपने दोस्त विक्की चौहान (Vickey Chouhan) के साथ निकल रहा था। तब गाड़ी निकालने को लेकर रितेश जाधव के साथ विवाद हो गया। पहले रितेश जाधव आरोपियों पर भारी पड़ा और उसने प्रथम को चांटा मारकर भगा दिया। कुछ देर बाद प्रथम और उसका दोस्त उसी जगह पर वापस आए। इस बार प्रथम उज्जैयनी पूरी तैयारी के साथ आया था। उसने रितेश जाधव को जो लात मारने के लिए उछला था उसके सीने में चाकू घोंप दिया। दूसरे आरोपी विक्की ने चाकू अपने गले में लटकाया हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मीडिया में काम करने वाली युवती जख्मी 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Indore Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!