अंधे कत्ल में पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, खेत में मिली थी पांच दिन पहले लाश
भोपाल। (Bhopal Crime News) पुलिस को एक अंधे कत्ल (Bhopal Murder) को सुलझाने की चुनौती मिली है। सुराग के नाम पर पुलिस के पास केवल मंडला जिले का नाम है। मामला (Bhopal Hindi Samachar) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र (MP Murder Case) का है। यहां पुलिस को पांच दिन पहले एक लाश मिली थी। जिसकी पीएम रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस को जिस व्यक्ति की लाश (Bhopal Crime) मिली थी उसके परिजनों की तलाश है। मरने वाला पेशे से मजदूर था।
खजूरी सड़क पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि पांच दिन पहले गेहूं के खेत में लाश मिली थी। यह लाश जहां मिली थी वह खेत था जिसकी चारों तरफ से फेसिंग की गई थी। इसलिए पुलिस को पहले से ही शक था कि मामला कत्ल का है। आस—पास गांव वालों से बातचीत में पता चला कि उसको लोग मंडला नाम से बुलाते थे। दरअसल, इस इलाके में मंडला जिले से लोग मजदूरी करने आते थे। इसलिए उसको भी मंडला जिले का मानकर इसी नाम से उसको पुकारा जाता था। पुलिस को लाश बैरागढ़ कला में राधेश्याम मीणा के गेहूं के खेत में उसकी लाश मिली थी।
पुलिस को घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी मिले हैं।
यह भी पढ़े: पुलिस चैकिंग पाइंट के नजदीक हुई युवक की हत्या
पुलिस को पता चला है कि वह बैरागढ़ में रहता था। लेकिन, उसके परिजन पुलिस को नहीं मिले हैं। पीएम करने वाले डॉक्टरों का कहना हैै कि उसको किसी भारी वस्तु से प्रहार करके मारा गया है। उसको आखिरी बार 6 फरवरी को देखा गया था। पुलिस उसके साथ उठने—बैठने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।