Bhopal Murder News: बेरहमी से हत्या करके लाश फेंकी

Share

Bhopal Murder News: होली क्रॉस स्कूल के पास मिले शव की पहचान, आरोपियों के संबंध में सुराग लगा, शव पीएम के लिए भेजा गया, कई जग​ह धरपकड़ जारी

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बेरहमी से हत्या करके लाश को ठिकाने लगाया गया है। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) सिटी के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई है। शव की पहचान करने के लिए एक परिवार थाने पहुंचा है। उनसे हुई प्राथमिक पूछताछ के बाद दबिश दी जा रही है। हालांकि अभी आधिकारिक रुप से प्रतिक्रिया मिलना बाकी है।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी मर्डर की कहानी

कोलार रोड (Kolar Road) स्थित होलीक्रास स्कूल के पास जिस व्यक्ति की हत्या करके लाश फेंकी गई है। घटनास्थल की जांच में सामने आया है कि वहां वारदात नहीं हुई है। इसलिए पुलिस को शक है कि लाश को वहां ठिकाने लगाया गया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण जांच की दिशा पुलिस तय नहीं कर पा रही थी। पुलिस के अनुसार सेमरी जोड के पास होलीक्रास स्कूल (Holy Cross School) के नजदीक जिस व्यक्ति की लाश मिली है उसकी उम्र 40 से 45 साल के बीच है। पुलिस को सूचना होलीक्रास स्कूल के कर्मचारी ग्रेगरी रोमन ने 25 नवंबर की सुबह दस बजे दी थी। पुलिस को मृतक के पास से कुछ नहीं मिला है। हालांकि 26 नवंबर की शाम को एक परिवार तस्वीरे देखकर थाने में पहुंचा है। जिनसे पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर मारपीट के कारण आई चोट के निशान है। मामले की जांच एएसआई सुनील त्रिपाठी (ASI Sunil Tripathi) कर रहे है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, एक टीम स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कोलार रोड पुलिस मर्ग 115/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विवाहिता के साथ बलात्कार
Don`t copy text!