Bhopal Brutal Murder: जेल परिसर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

Share

मोटर साइकिल से चाबी निकालने की बात पर शुरू हुआ था विवाद, आरोपी और मरने वाले जानते हैं एक—दूसरे को, हत्या की वजह का नहीं हुआ खुलासा

Bhopal Brutal Murder
चाकू के हमले में मृत राजा खान

भोपाल। जेल परिसर के नजदीक एक युवक की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) के नजदीक का है। हत्या करने वाले दो युवकों के नाम पुलिस को पता चले हैं। हत्या की जानकारी मिलने के बाद जेल और पुलिस प्रशासन के अफसरों के बीच हड़कंप मच गया था। पुलिस हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान और कारण का पता लगाने के लिए कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सीएसपी निशातपुरा संभाग लोकेश सिन्हा (CSP Lokesh Sinha) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि हत्या की यह वारदात शनिवार दोपहर लगभग पौने दो बजे हुई है। मरने वाले व्यक्ति का नाम राजा खान (Raja Khan Murder Case) पता चला है। राजा अशोका गार्डन इलाके का रहने वाला था। वह परिवार के साथ जेल परिसर में मुलाकात करने आया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि परिवार यहां गुफरान (Gufran) से ​मुलाकात करने आया था। आरोपियों के नाम सलमान (Salman) और वसीम (Wasim) पता चले हैं। दोनों फरार है जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें लगी हैं। सलमान और वसीम से बाइक की चाबी निकालने पर राजा से विवाद शुरू हुआ था। यह तीनों एक—दूसरे को पहले से जानते हैं। यह भी जांच में पता चला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजा जेल में बंद गुफरान नाम के व्यक्ति से मुलाकात करने आया था। आरोपी जो फरार है उससे कोई रिश्ते आरोपियों के हैं अथवा नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। इसके लिए सीएसपी ने गांधी नगर सेंट्रल जेल (Bhopal Gandhi Nagar Central Jail) के अफसरों के साथ बातचीत भी की है। इधर, जेल प्रबंधन का कहना है कि पुलिस को जो भी सहयोग चाहिए होगा वह दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत

जेल के भीतर सबकुछ ठीक नहीं
इस हत्याकांड की घटना ने जेल प्रबंधन के इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। भोपाल सेंट्रल जेल के भीतर सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। वहां एक सप्ताह से जेल के भीतर हंगामा, मारपीट और चाकूबाजी होने की सूचनाएं मिल रही है। इस मामले में गांधी नगर जेल प्रबंधन ने दो मुकदमे भी दर्ज कराए हैं। जेल के भीतर शुक्रवार को शाहरुख ने एक अन्य बंदी शादाब उर्फ चंबल को चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया था। चाकू जेल के भीतर कैसे पहुंचा इस बात को लेकर जेल प्रशासन खामोश है। इससे पहले 18 जनवरी को भी जेल के भीतर मारपीट हुई थी। यहां जेल बंदी गौतम भास्कर उर्फ मलिंगा ने दूसरे बंदी अनिल को पीटा था। इस मामले की एफआईआर तीन दिन बाद जेल प्रबंधन ने गांधी नगर थाने में दर्ज कराई थी।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!