Bhopal Murder News: निगम के पूर्व कर्मचारी की हत्या

Share

Bhopal Murder News: वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी, सिर में आई थी चोट, हत्या की वजह तक पता नहीं लगा सकी पुलिस

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नगर निगम के पूर्व सफाई कर्मचारी की हत्या कर दी गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। हत्या के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमले की सूचना पुलिस को जेके अस्पताल से मिली थी।

तीन बच्चों का है पिता

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 30—31 जुलाई की दरमियानी रात हुई थी। घटना की जानकारी पुलिस को जेके अस्पताल (JK Hospital) से मिली थी। मामले की जांच एसआई पप्पू कटियार (SI Pappu Katiyar) कर रहे हैं। घटना कान्हा कुंज (Kanha Kunj) फेज—2 स्थित झुग्गी बस्ती की है। हमले में जख्मी संतोष टिटारिया (Santosh Titariya) पिता गोविंद टिटारिया उम्र 48 साल को सिर में चोट आई थी। यह हमला दशरथ गजभिए (Dashrath Gajbhiye) ने किया था। वारदात संतोष टिटारिया के घर के नजदीक हुई थी। वह पहले नगर निगम (Nagar Nigam) के कचरा वाहन में नौकरी करता था। फिलहाल वहां से उसने जॉब छोड़ दी थी। जेके अस्पताल से मिली सूचना के बाद कोलार रोड पुलिस मर्ग 71/24 दर्ज किया। मामला हत्या का पाए जाने पर पुलिस ने 616/24 भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया। इस मामले का आरोपी अभी फरार चल रहा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मकान मालिक पर एफआईआर
Don`t copy text!