Bhopal News: सरपंच सम्मेलन के लिए तैयार हो रहे जंबूरी मैदान के नजदीक मिली लाश

Share

Bhopal News: मुंह और नाक से आ रहा था खून, हत्या की संभावना से नहीं किया पुलिस ने इंकार, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) शहर के जंबूरी मैदान में सरपंच सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर वहां डोम लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके ही नजदीक भेल ने प्लांटेंशन किया है। जहां खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस ने हत्या की संभावनाओं से इंकार नहीं किया है। पुलिस का दावा है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

यह बोल रहे हैं थाना प्रभारी

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 2 दिसंबर की शाम लगभग छह बजे जंबूरी मैदान जंगल में लाश पड़े होने की जानकारी मिली थी। पुलिस को यह खबर सचिन ओट ने दी थी। शव की पहचान प्रमोद ओट पिता चेतन सिंह ओट उम्र 30 साल के रूप में हुई। जहां लाश मिली उसके ही नजदीक शिव नगर बस्ती में वह रहता था। सचिन ओट (Sachin Oat ) उसकी बुआ का बेटा है। पिपलानी पुलिस मर्ग 63/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रमोद ओट (Pramod Oat) के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। इसलिए पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम के अधिकारियों से कराई गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रमोद ओट को जैसा काम मिलता था तो वह कर लेता था। अभी वह मैकेनिक का काम कर रहा था। पुलिस ने शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भेज दिया है। मामले की जांच करने हवलदार बृज किशोर शर्मा (HC Braj Kishore Sharma) पहुंचे थे। इधर, पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर (TI Ajay Nair) ने बताया कि पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। यह बात सच है कि प्रमोद ओट के मुंह और नाक से खून निकल रहा था। इसलिए मामले को पुलिस संदिग्ध मान रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना मौत में एफआईआर दर्ज
Don`t copy text!