Bhopal : सरकारी स्कूल में मिली अधजली लाश, जंजीर से बांधकर लगाई गई थी आग

Share

बदबू आने पर लोगों ने दी पुलिस को जानकारी, मौके पर पहुंचे जनसंपर्क मंत्री

घटनास्थल

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल में अधजली लाश मिली है। पंचशील नगर (Panchsheel Nagar) में स्थित सरदार पटेल स्कूल (Sardar Patel School) के बाथरूम में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक लाश युवक की है, अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक को जंजीर से बांधकर आग के हवाले किया गया था। उसके गले में जंजीर बांधी गई थी, जंजीर का दूसरा सिरा खिड़की से बांधा गया था। लाश दो या तीन दिन पुरानी हो सकती है, क्यों की बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद लाश बरामद की गई। घटना सामने आने के बाद स्थानीय विधायक और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के तमाम आला अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे है। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक स्कूल के पास ही रहने वाला एक युवक कुछ दिनों से लापता भी है। सीएसपी उमेश तिवारी ने बताया कि लाश लड़के की है, उसके गले में जंजीर बंधी है।

यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में दो महीने बाद दर्ज हो पाइ गैंगरेप पीड़िता नाबालिग की रिपोर्ट

आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को जलाया गया हो, लेकिन हकीकत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा। स्कूल के प्रिंसिपल समेत तमाम टीचर्स से भी पूछताछ की जा रही है। एक अन्य टीम सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है। मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंचे है। फिलहाल पुलिस अधिकारी भी मामले में ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

यह भी पढ़ें:   हवाला कारोबारियों का सुरक्षित अड्डा बना मध्य प्रदेश
Don`t copy text!