Bhopal Murder News: पति की सुपारी में जख्मी महिला की मौत 

Share

Bhopal Murder News: प्रेम विवाह के बाद शक में पैसा देकर कराया पत्नी पर हमला, इलाज के दौरान दम तोड़ा

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। हमले में जख्मी एक महिला की मौत हो गई। यह हमला सुपारी देकर उसके ही पति ने कराया था। जिसके साथ उसने प्रेम विवाह किया था। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस अब इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाएगी।

पति ने पुलिस को यह बताई थी कहानी

बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार हमला 25 मार्च की दोपहर लगभग दो बजे किया गया था। हमले में जख्मी मनीषा परमार (Manisha Parmar) पति हेमंत राजपूत उर्फ सेंगर उम्र 23 साल थी। वह कटारा हिल्स इलाके में रहती थी। फिलहाल बागसेवनिया के पास सुरेंद्र विलास के नजदीक हॉस्टल में रहती थी। मनीषा परमार पर हमला कराने की सुपारी उसके पति हेमंत राजपूत उर्फ सेंगर (Hemant Rajput@Sengar) ने दी थी। इसके बदले में 50 हजार रुपए का भुगतान भी किया गया था। हमले के बाद पति का आरोप था कि मनीषा परमार के परिजन 15 फरवरी, 2024 को हुए प्रेम विवाह से नाराज थे। इस कारण मायके पक्ष पर उसने आरोप लगाए थे। जख्मी को एम्स अस्तपाल (AIIMS Hospital) में भर्ती कराया था। उसके गले, सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी। इलाज के दौरान मनीषा परमार की 4 अप्रैल शाम लगभग पांच बजे मौत हो गई। एम्स अस्पताल के डॉक्टर यादव ने बात की सूचना दी। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 20/24 दर्ज कर जांच कर रही है। मनीषा परमार और उसके पति हेमंत राजपूत की मुलाकात फायनेंस कंपनी में जॉब करते वक्त हुई थी। वह मिसरोद स्थित ग्राम रतनपुर की रहने वाली थी।

पुलिस अब यह करने जा रही

घटना वाले दिन दो बाइक पर सवार पांच लोगों ने उसके पति पर हमला किया था। जिसको बचाने के प्रयास में महिला जख्मी हुई थी। पुलिस को इस प्रकरण (Bhopal Murder News) में शक था। हालांकि पुलिस ने पति की शिकायत पर 124/24 धारा 294/323/324/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से हमला, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) 27 मार्च को दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पति की कहानी झूठी लगी। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूला। उसने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी उसके अलावा दूसरे से भी बातचीत करती है। पुलिस रवि प्रजापति (Ravi Prajapati) उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रापड़िया थाना कटारा हिल्स, अमन विशेन्द्र (Aman Vishendra) उम्र 25 आकृति एग्रो सिटी ग्राम मक्सी थाना मिसरोद, अरुण पिता रमेश सेन उम्र 28 वर्ष निवासी टीटी नगर, जितेंद्र कहार (Jitendra Kahar) पिता शिव कुमार कहार उम्र 31 साल निवासी साउथ टीटी नगर, नीलेश नोरिया (Nilesh Noriya) उम्र 26 साल चक्की चौराहा थाना टीटी नगर को गिरफ्तार किया था। अब महिला की मौत के बाद मामले में 302 की धारा का इजाफा किया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Ujjain News: अंतर्राज्यीय मेवात गिरोह के दो सदस्‍य गिरफ्तार
Don`t copy text!