Bhopal Murder News: वृद्ध के कूल्हे पर आधा दर्जन चाकू से किए वार

Share

Bhopal Murder News: बलात्कार के दोषी वृद्ध की गला रेंतकर निर्मम हत्या

Bhopal Murder News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Murder News) छोला मंदिर थाना क्षेत्र से मिल रही है। यहां बुधवार सुबह एक वृद्ध की लाश मिली थी। उसका गला रेंतने के अलावा ​कूल्हे पर आधा दर्जन चाकू से गंभीर वार किए गए थे। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसे बलात्कार के मामले में सजा हुई थी। हत्या करने वाला व्यक्ति फिलहाल अज्ञात है। जिसकी तलाश के संबंध में संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

शरीर में आधा दर्जन जगह चोट

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार 23 जून की दोपहर लगभग सवा बारह बजे हत्या का केस दर्ज किया गया है। हत्या पीके अब्रा​हिम पिता पी.कुप्पन उम्र 60 की हुई है। वह नगर निगम कॉलोनी चांदबाड़ी इलाके में रहता था। पीके अब्रा​हिम (PK Abrahim) के शरीर पर गले में पीछे और दोनों जांघ में चाकू से हमला किया गया था। पुलिस को उसकी लाश सीमेंट गोदाम के सामने मिली थी। जहां लाश पड़ी थी उसके नजदीक ही मृतक का भी घर था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

बलात्कार केे मामले में दोषी

Bhopal Murder News
क्राइम सीन पर एफएसएल जांच का साभार सांकेतिक चित्र

लाश की सूचना पुलिस को 23 जून की सुबह साढ़े सात बजे राकेश नर​वरिया (Rakesh Narvariya) ने दी थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि मृतक पीके अब्रा​हिम अकेला रहता था। थाना प्रभारी अनिल मौर्य (TI Anil Mourya) ने बताया कि आरोपी फिलहाल अभी अज्ञात है। मृतक को बलात्कार के मामले में सजा हुई थी। उसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: खनेजा बिल्डर संचालक के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज
Don`t copy text!