Bhopal News: जेल से छूटकर आरोपी गवाहों को धमकाने पहुंचा

Share

Bhopal News: अवैध संबंधों का खुलासा करके डेढ़ साल पहले पति ने लगाई थी फांसी, अगले दिन पत्नी ने आग लगाकर कर ली थी आत्महत्या, उसी मामले का आरोपी अब जेल से जमानत में आया है बाहर

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। आत्महत्या के दो सनसनीखेज मामले में आरोपी की करतूत उजागर हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके में हुई थी। जिसमें पति—पत्नी ने 19 महीने पहले आत्महत्या की थी। पति ने लंबा—चौडा सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाई थी। उसके पति की मौत के बाद पत्नी ने भी आग लगाकर आत्मदाह कर लिया था। दंपत्ति ने लव मैरिज की थी। पुलिस ने इस दोहरे सुसाइड केस में प्रकरण दर्ज किया था। जिसका आरोपी पिछले दिनों जेल से जमानत में रिहा हुआ है। अब वह प्रकरण के गवाहों को धमका रहा है। यह पता चलने पर टीटी नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज कर लिया है।

यह बोलकर गवाह के हाथ मरोड़कर धमकाया

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार ताजा घटना 22 मई की रात लगभग पौने बारह बजे हुई। जिसकी शिकायत थाने में वंदना गजभिये (Vandna Gajbhiye) पति दशरथ गजभिये उम्र 45 साल ने दर्ज कराई। वह बंगलों में साफ—सफाई का काम करती है। वंदना गजभिये मद्रासी कॉलोनी (Madrasi Colony) में रहती है। थाने में वह अपनी दो बेटियों और मां के साथ एफआईआर दर्ज करने पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी सागर बाबा (Sagar Baba) है। वह आकर अक्षय सोमकुंवर (Akshay Somkunwar) और सुधा सोमकुंवर (Sudha Somkunwar) की खुदकुशी मामले में गवाही देने से रोक रहा था। पीड़िता दो बेटी शीतल गजभिये, निर्मल गजभिये और अपनी मां कुसुम के साथ घर के पास ही नगर निगम ऑफिस (Nagar Nigam Office) के सामने बैठ कर बात कर रही थी। तभी सागर बाबा आया और उन सभी को गालियां देने लगा। आरोपी ने कहा कि वह अक्षय सोमकुंवर और उसकी पत्नी सुधा सोमकुंवर मामले में राजीनामा करे। उसने वंदना गजभिये के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने वंदना गजभिये का हाथ मरोड़ते हुए कहा मुझे सागर बाबा कहते हैं, समझा लेना सबको, अभी मौका है।

यह पूरा मामला जब सामने आया तब रौंगटे खड़े करने वाला था

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 को अक्षय सोमकुंवर ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाई थी। उसकी आत्महत्या का पता चलने पर पत्नी सुधा सोमकुंवर ने आग लगा ली थी। उसकी इलाज के दौरान मौत हुई थी। अक्षय सोमकुंवर की मौत मामले में टीटी नगर पुलिस मर्ग 45/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। सुसाइड नोट (Bhopal News) के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 982/21 धारा 306 आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। अक्षय सोमकुंवर वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) में ठेके पर लिफ्ट आपरेटर की नौकरी करता था। उसने सुधा सोमकुंवर के साथ प्रेम विवाह किया था। पति ने ही सागर बाबा के रहस्यों की जानकारी सुसाइड नोट में उजागर की थी। अब ताजा घटना के बाद टीटी नगर पुलिस ने 283/23 धारा 195 गवाह को धमकाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह पूर्व में मिली जमानत का भी अदालत में विरोध करेगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कोलार में लाखों रुपए की चोरी
Don`t copy text!