Bhopal Murder Case: शारीरिक संबंध बनाने के बाद इसलिए मार डाला

Share

खेत में मिले कंकाल के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Bhopal Murder Case
गिरफ्तार दोनों आरोपी

भोपाल। खेत में मिले एक युवती के कंकाल के मामले में पुलिस ने खुलासा (Bhopal Blind Murder Case Solved) किया है। जिस युवती की गला दबाकर हत्या (Bhopal Woman Murder Case) की गई थी उसके साथ कातिल शारीरिक संबंध (Bhopal Intercourse With Murder Case) बना रहे थे। इसी संबंध बनाने के दौरान हुए विवाद के बाद कातिलों ने हत्या (Bhopal Brutal Murder Case) कर दी थी। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। मोबाइल नंबर से मिले सुराग के बाद पुलिस ने कातिलों को दबोच लिया है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है।

ऐसे हुई थी पहचान

खजूरी सड़क थाना पुलिस को 2 अप्रैल को एक कंकाल मिला था। यह कंकाल जब मिला तब खेत में गेहूं की कटाई हो रही थी। यह कंकाल चिरायु अस्पताल के पीछे खेत (Chirayu Hospital Ke Peeche Khet Me Lash) में मिला था। कपड़े और कुछ अन्य सामान मौके से बरामद हुआ था। जिसको आस—पास जिलों को भी बताया गया। जिसके आधार पर सीहोर कोतवाली थाने से गुमशुदगी दर्ज कराने वाले परिवार ने संपर्क किया था। यह गुमशुदगी 17 मार्च को दर्ज हुई थी। महिला की पहचान कसाना के नाम पर हुई। डीएनए रिपोर्ट में वह प्रमाणित पाई गई।

इसलिए घोंटा गला

मोबाइल नंबर से हुई पड़ताल के बाद आरोपी इकबाल खा उर्फ निग्रो (Iqbal Khan@ Nigro) पिता यासीन खां उर्फ असीम खा उम्र 26 साल निवासी खौयरी पोस्ट भौरी और फारुख खां उर्फ फारुख मियां (Pharukh Khan) पिता कासम खां उम्र 22 साल निवासी अमोनी सुखी सेवनिया की भूमिका पता चली। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह उसको बाइक से लेकर आए थे। यहां खेत में दोनों ने बारी—बारी से उसके साथ शारीरिक संबंध (Bhopal Relation Case) बनाए। इस दौरान दोनों युवकों का उससे विवाद हो गया। इसी विवाद के बाद आरोपियों ने उसकी दुपट्टे से गला दबाकर हत्या (Bhopal Murder Case) कर दी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: सबसे बड़ी धोखाधड़ी में लग गया लंबा वक्त
पुराने मामले हैं दर्ज

दोनों आरोपी वारदात के बाद मृतका का मोबाइल लेकर भाग गए थे। यह मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी शुरु कर दी है। इकबाल के खिलाफ खजूरी सड़क थाने में मारपीट का मुकदमा पहले से दर्ज है। वहीं फारुख चोरी के मामलों में टीटी नगर, बैरागढ़ और कोतवाली थाने में गिरफ्तार हो चुका है।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!