Bhopal Exam Fraud: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा देने पहुंचा Munna Bhai गिरफ्तार

Share

Bhopal Exam Fraud: राधारमण कॉलेज सेंटर में दूसरे परीक्षार्थी की जगह आधार कार्ड में अपनी फोटो लगाकर आया, पुलिस ने दर्ज किया जालसाजी का प्रकरण

Bhopal Exam Fraud
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक कॉलेज सेंटर में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचे मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Exam Fraud) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। राती​बड़ स्थित राधारमण कॉलेज में कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल परीक्षा में मुन्ना भाई को पकड़ा गया है। वह दूसरे की जगह पर पेपर देने आया था। उसका फर्जीवाड़ा आधार कार्ड की जांच करते वक्त उजागर हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आधार कार्ड से पकड़ाया फर्जीवाड़ा

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार मयंक पाल (Nayank Pal) पिता बृजेश्वरी पाल उम्र 36 साल अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना क्षेत्र स्थित कियोस्क नगर (Kiyosk Nagar) में रहते हैं। वे एसएससी जीडी परीक्षा (SSC GD Exam) दिलाने वाली कंपनी में मैनेजर हैं। मयंक पाल ने पुलिस को बताया कि राधारमण कॉलेज(Radharaman College)  में एसएससी जीडी का सेंटर बनाया गया था। यहां परीक्षार्थी मनोज गेहलोत के एडमिट कार्ड लेकर एक व्यक्ति आया। उसकी गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। उससे आधार कार्ड मांगा गया। उसने जो आधार कार्ड दिया उसमें मनोज गेहलोत (Manoj Gehlot) की तस्वीर थी। लेकिन, कंपनी के पास मौजूद आधार कार्ड के चेहरे से वह मेल नहीं खा रहा था। उसको परीक्षा देने से रोकते हुए पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील ठाकुर (Sunil Thakur) बताया। उसने बताया कि मनोज गेहलोत के आधार कार्ड में उसने अपना फोटो लगाया है। पुलिस ने बताया कि सुनील ठाकुर और मनोज गेहलोत सिक्योरिटी कंपनी में जॉब करते हैं। इस कारण दोनों की दो साल से पहचान हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है। मनोज गेहलोत सिक्योरिटी कंपनी की जॉब छोड़कर मुरैना चला गया है। जबकि सुनील ठाकुर कोलार रोड (Kolar Road) क्षेत्र में रहता है। हालांकि वह मंडला (Mandla) जिले का रहने वाला है। मामले की जांच एसआई ओमप्रकाश रधुवंशी (SI Om Prakash Raghuvanshi) कर रहे है। रातीबड़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण 47/25 दर्ज कर लिया है। सुनील ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मनोज गेहलोत अभी फरार है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Exam Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!