Bhopal News: शादी डॉट कॉम में बायोडाटा पढ़कर पीड़िता से किया था संपर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोहेफिजा इलाके से मिल रही है। यहां होटल नूर उस सबा में मुंबई के कंस्ट्रक्शन कारोबारी ने बलात्कार किया है। पीड़िता की पहचान शादी डॉट कॉम में पोस्ट किए गए बायोडाटा के जरिए हुई थी। होटल में शादी के लिए वह मुंबई से भोपाल आया था। यहां वह झांसा देकर तीन दिन तक बलात्कार करने के बाद भाग गया।
पांच दिन की थी बुक
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार यह घटना सितंबर, 2020 की है। जिसकी शिकायत 31 वर्षीय पीड़िता ने 27 जून की दोपहर लगभग दो बजे दर्ज कराई है। पीड़िता छिंदवाड़ा (Chhindwara) की रहने वाली है जो विदिशा (Vidisha) में नौकरी करती है। आरोपी इस्माईल सैयद (Ismail Syyed) है जिसकी तलाश के लिए टीम मुंबई रवाना होने वाली है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी उम्र 36 साल बताई थी। जबकि वह जब सामने आया तो उसकी उम्र 50 साल से अधिक थी। आरोपी ने बलात्कार का वीडियो भी बनाया था। आरोपी पहले से भी शादीशुदा है। आरोपी ने शादी के लिए पांच दिन के लिए होटल बुक किया था।
पीड़िता करना चाहती थी शादी
आरोपी इस्माईल सैयद ने पीड़िता को बताया था कि उसने शादी के लिए काजी को बुलाया है। शादी के लिए होटल के कमरे पांच दिन के लिए बुक किए थे। आरोपी ने पीड़िता को यह बोलकर भाग गया कि उसके परिजनों की तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद वह उसको वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी कर रहा था। इस कारण पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। मामले की जांच एसआई रिचा चौहान को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि अभी आरोपी कंस्ट्रक्शन कारोबारी है या नहीं यह पता लगाया जाना बाकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।