MP Cyber Crime: सत्रह महीने पहले बिछाए जाल में फंसा शातिर हैकर

Share

MP Cyber Crime: मोबाइल वैरीफिकेशन के नाम पर बैंक खाते से निकाल लिए थे 10 लाख रुपए

MP Cyber Crime
पटना से हिरासत में लिए गए (बीच में) अनूप कुमार चौबे उर्फ राहुल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर क्राइम (MP Cyber Crime) से संबंधित है। घटना करीब 10 लाख रुपए के फर्जीवाड़े की थी। जिसकी एफआईआर तो हुई थी लेकिन, तफ्तीश के नाम पर उसको दबा​कर रखा गया था। पुलिस ने शातिर जालसाज को दबोचने के लिए जाल भी बिछा रखा था। जिसमें पुलिस को एक कामयाबी मिली है। एमपी स्टेट सायबर पुलिस की टीम ने इस मामले में पटना से एक युवक को गिरफ्तार किया है। हालांकि रकम बरामदगी को लेकर अभी कोई जानकारी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।

कर लिए थे मोबाइल बंद

राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार घटना फरवरी, 2020 में हुई थी। आरोपियों ने हैदराबाद की कंपनी (Hyderabad Fake Company) का फर्जी वॉलेट बनाकर 10 लाख रुपए की जालसाजी की थी। फर्जी वॉलेट को लखनऊ (Lucknow) में रहने वाले व्यक्ति के नाम पर बनाया गया था। आरोपियों ने यह रकम 5000—5000 रुपए की किस्त में करीब 300 बार ट्रांजेक्शन करके पैसे खाते से निकाल लिए थे। इसके लिए पेटीएम और आईसीआईसीआई बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया था। यह रकम पटना, धनबाद और कोलकाता (Kolkata) के एटीएम से निकाले गए थे। आरोपियों ने पैसे निकालने के बाद सारे मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे। पड़ताल में यह भी सामने आया है कि मोबाइल की सिम पश्चिम बंगाल से खरीदी गई थी। वहीं बैंक खाते बिहार (Bihar) के लोगों के नाम पर थे।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: थानों में तैनात 'अंगद' को फिर अवसर

ऐसे करते थे फर्जीवाड़ा

MP Cyber Crime
सांकेतिक चित्र

एमपी स्टेट सायबर पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में पटना से अनुप कुमार चौबे पिता नागेंद्र नाथ चौबे उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मूलत: झारखंड (Jharkhand) के पलामू जिले का रहने वाला है। वह राहुल (Rahul) नाम बताकर लोगों से बातचीत करता था। आरोपी के कब्जे से 7 मोबाइल, एक लैपटॉप, आठ सिम, एक चैक बुक, लैटरहेड, पैन कार्ड ओर आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं। आरोपी बीएसएनएल के कस्टमर केयर अफसर बनकर लोगों को फोन करते थे। फिर मोबाइल में एनी डेस्क और क्विक सपोर्ट जैसे एप डाउनलोड कराने के बाद 10 रुपए का रिचार्ज करते थे। ऐसा करने पर आरोपी को संबंधित व्यक्ति के सारी गोपनीय जानकारी मिल जाती थी।

यहां से लेते थे डाटा

MP Cyber Crime
सांकेतिक चित्र

पुलिस को इस मामले में अनूप कुमार चौबे (Anoop Kumar Choubey) के अलावा कई अन्य व्यक्तियों की तलाश है। फिलहाल उनकी जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह शिवम ट्रांसपोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों को पहले टारगेट करता था। उनके नंबर उसको क्विकर जॉब्स जैसी कई अन्य वेबसाइट से मिल जाती थी। इन बेरोजगारों को नौकरी से पहले बैंक में खाता खोलने के लिए मजबूर किया जाता था। जिसके बाद उनके एटीएम और बैंक खातों में अपना नंबर जुड़वाते थे। इन्हीं बैंक खातों से आरोपी रकम निकालने का काम करते थे। हालांकि बेरोजगार इस फर्जीवाड़े से बेखबर रहते थे। इस खुलासे में इंस्पेक्टर चंद्रकांत पाटीदार (Inspector Chandrakant Patidar), एसआई एसएस सोलंकी, एएसआई सुधीर, सिपाही महाराम दांगी और मंजीत सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: पुलिस के दांव पेंच में उलझी पूर्व गृह मंत्री के बेटे की चलाई गई गोली

यह भी पढ़ें: दो राज्यों से चल रहा था सेक्सटोर्शन गिरोह, जिसमें तीसरे राज्य के कई लोग ऐसे फंसते चले गए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!