MP SAF : पहेली बना जवान की मौत का रहस्य, गलती से चली गोली या मारी में उलझी पुलिस

Share

MP SAFइंदौर की पहली बटालियन में था तैनात, 1 साल से था खरगौन में तैनात, खुदकुशी की कोई वजह नहीं मिली पुलिस को

खरगोन। जिले के कोतवाली थाने के किला इलाके में बटालियन (MP SAF) में तैनात हवलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके दाहिने हिस्से को चीरते हुए बंदूक चली थी जो उसको अलॉट रायफल से निकली थी। परिवार ने किसी तरह की परेशानी या फिर आत्महत्या जैसी संभावनाओं से इंकार किया है।

जानकारी के अनुसार मूलत: इंदौर के स्कीम-51 के संगम नगर थाना एयरोड्रम निवासी विवेक कदम की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बैरक में था और वर्दी पहनकर ड्यूटी के लिए निकल रहा था। विवेक कदम पहली बटालियन (MP SAF) की सी कंपनी में तैनात था। थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार ने बताया कि भौतिक साक्ष्य आत्महत्या की तरफ इशारा नहीं कर रहे हैं। मौके का परीक्षण एफएसएल टीम से भी कराया गया है। पुलिस टीम ने पत्नी सागरिका और उसके भाई से भी प्राथमिक पूछताछ कर ली है। परिवार ने आत्महत्या की कोई वजह नहीं बताई है। इसके अलावा बैरक में ही तैनात दूसरे साथियों से भी पूछताछ कर ली गई है।

यह भी पढ़ें : जानिए डीएसपी की वह छुपी हुई कहानी जो उसकी मौत के बाद विभाग को पता चली

फीते बांधते वक्त गोली चली
मौके पर परीक्षण के उपरांत एक तथ्य यह सामने आया है कि गोली लापरवाही से चली है। यह किसकी तरफ से है इसको पता लगाया जा रहा है। दरअसल, विवेक कदम जिस स्थिति में पड़ा मिला वह जूते के लैस बांधने जैसा है। जूते के लैस को लेकर भी रिपोर्ट बनाई जा रही है। यह रिपोर्ट एफएसएल टीम बना रही है।

यह भी पढ़ें:   Review Meeting : स्मार्ट सिटी के प्रपोजल पर ट्रैफिक का एजेंडा ही गायब

स्टाफ से होगी पूछताछ
थाना प्रभारी ने बताया कि विवेक कदम पहली बटालियन (MP SAF) में पिछले एक साल से खरगोन ड्यूटी में था। उनकी टुकड़ी जून, 2018 में खरगोन में आई थी। कानून-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए बटालियन यहां-वहां मूवमेंट करती रहती है। टुकड़ी में करीब 90 अफसर और जवान शामिल थे। बैरक में ही खाना से लेकर सोने की व्यवस्था थी। पुलिस ने जांच के लिए रायफल के अलावा कई अन्य चीजें जब्त कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Don`t copy text!