MP Political Drama : राजभवन में भाजपा विधायकों की परेड, सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया

Share

फ्लोर टेस्ट की मांग पर आर-पार की लड़ाई

राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन देते भाजपा नेता

भोपाल। MP Political Drama मध्यप्रदेश में चल रहा सियासी घमासान उफान पर आ गया है। भारतीय जनता पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ रही है। कमल नाथ सरकार को गिराने के लिए जोर लगाया जा रहा है। सदन में फ्लोर टेस्ट की मांग पूरी न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं दूसरी तरफ राजभवन में भाजपा विधायकों की परेड कराई गई। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव समेत कुल 106 विधायकों के राजभवन पहुंचने का दावा भाजपा ने किया है। राज्यपाल लाल जी टंडन को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा ने अपने पास बहुमत होने का दावा किया। शिवराज सिंह चौहान ने अपने 106 विधायक दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में है। यहीं वजह है कि वो फ्लोर टेस्ट कराने से भाग रही है। राज्यपाल लाल जी टंडन ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के संवैधानिक अधिकारों का सरंक्षण करने की बात कही है। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी और भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी राजभवन नहीं पहुंचे थे। बता दें कि भाजपा के 107 विधायक है, इनमें से 106 ही राजभवन पहुंचे थे। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है। भाजपा को लगता है कि उनके पास बहुमत है तो वो अविश्वास प्रस्ताव लाये , उन्हें रोका किसने है , हम अपना बहुमत साबित कर देंगे।

यह भी पढ़ेंः‘’राज्यपाल के पास कोई काम नहीं होताअक्सर वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है’’

सोमवार सुबह 11 बजे विधानसभा सत्र शुरु हुआ। करीब 11.30 बजे राज्यपाल लाल जी टंडन विधानसभा पहुंचे और अभिभाषण दिया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस से बचाव के चलते सत्र को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। विपक्ष का कहना है कि सरकार अल्पमत में है लिहाजा अब कोरोना वायरस का बहाना बनाया जा रहा है। भाजपा को सुप्रीम कोर्ट से भी उम्मीद जताई है। अब सुप्रीम कोर्ट में कब इस मामले की सुनवाई होती है। इसका इंतजार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी नजर बनी हुई है। भाजपा लगातार कमल नाथ सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर रही है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सरकार बहुमत के लिए समय चाहती है। लिहाजा सत्र को आगे बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर एक बार फिर भाजपा नेताओं की बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:   Congress : हार की समीक्षा करने पहुंचे कांग्रेस नेता आपस में भिड़े, सिंधिया से भी की बहस

दिग्विजय सिंह पहुंचे राजभवन

बीजेपी नेताओं के राजभवन से निकलने के तुरंत बाद दिग्विजय सिंह भी राजभवन पहुंचे। उन्होंने भी राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। हालांकि मीडिया को उन्होंने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि वे सौजन्य भेंट करने राज्यपाल के पास पहुंचे थे। लेकिन संकट के इस वक्त में इस मुलाकात को सौजन्य भेंट तो नहीं कहा जा सकता।

कांग्रेस नेता और धार्मिक गुरु आचार्य प्रमोद का तंज

‘ज्योतिरादित्य को भाजपा ले गयी,कांग्रेस के विधायकों को बैंगलोर लेकर भाजपा गयी, विधायकों के इस्तीफ़े लेकर गवर्नर के पास भाजपा गयी,स्पीकर के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट भी भाजपा ही गयी है,लेकिन मध्यप्रदेश “सरकार”गिराने में “भाजपा” की कोई “भूमिका” नहीं है.’
Don`t copy text!