MP SPS Transfer: मध्यप्रदेश एटीएस के एसपी और डीआईजी को हटाया गया, हरियाणा के गुरुग्राम में हुई हिरासत में मौत के बाद लिया गया एक्शन
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य पुलिस सेवा के दर्जनों अधिकारियों के काम को बदल दिया गया है। इसमें एटीएस अधिकारियों (MP SPS Transfer) के तबादले ज्यादा सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस मामले में गुरुग्राम इलाके में पुलिस कस्टडी की मौत के मामले में एमपी पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ है। इसी प्रकरण की जांच में लापरवाही बरतने पर एटीएस एसपी और डीआईजी को हटा दिया गया है।
भोपाल शहर के दो संभागों में बदले गए एसीपी
जिन अफसरों के तबादले हुए उसमें भोपाल शहर के सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहांनाबाद निहित उपाध्याय (ACP Nihit Upadhyay) को सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज बनाया गया है। वहीं एसीपी सुरभि मीना (ACP Surbhi Meena) को जहांगीराबाद संभाग दिया गया है। इसके अलावा लोकायुक्त में डीएसपी अनिल बाजपेयी (SDP Anil Vajpai) को एसीपी शाहजहांनाबाद पदस्थ किया गया है। तबादलों की सूची में डीएसपी सोनम पाटिल को एसडीओपी जुन्नार देव, आरती शाक्य को अशोक नगर से कोतमा, शिवकुमार सिंह को मैहर से मुलताई, अर्चना अहीर को बिछिया, प्रतिभा शर्मा को अमरपाटन, प्रकाश शर्मा को ब्यावरा, महेन्द्र सिंह चौहान को आईजी जोन कार्यालय नर्मदापुरम, अमृता दिवाकर को महिला सुरक्षा मंडला, नेहा गौर (Neha Gaur) को सहायक पुलिस आयुक्त न्यायालयीन भोपाल, मोनिका तिवारी को डीएसपी महिला सुरक्षा नरसिंहपुर, मनोज गुप्ता को नरसिंहपुर, शिखा भलावी को अजाक बैतूल, रमानंद मोगनिया को पीटीएस तिगरा, आशीष जैन को महिला सुरक्षा जबलपुर, सलिल शर्मा को पुमु भोपाल, अनिल शर्मा को पुमु भोपाल, उमा नवल आर्य को पुमु कल्पना शर्मा को पुमु़, स्वर्णजीत धामी को पुमु, मंजीत सिंह सेठी को पुमु, लक्ष्मी यादव को पुमु, विनोद सोनी को पुमु, वी.श्यामदास को पुमु, योगिता साटनकर को पुमु और दीपाली चन्दोरिया को डीएसपी मुरैना पदस्थ किया गया है। इस आदेश के अलावा एटीएस एसपी प्रणय नागवंशी (ATS SP Pranay Nagvanshi) को हटाकर सायबर मुख्यालय में भेजा गया है। एनआईए में तैनात रहे वैभव श्रीवास्तव को एटीएस में एसपी बनाया है। इसी तरह डीआईजी एटीएस तरुण नायक को एंटी नक्सल भेजा गया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।