MP Police Transfer : 22 एसआई के तबादला आदेश जारी

Share
MP Police Transfer
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन

भोपाल। डीजीपी वीके सिंह ने मंगलवार को मध्यप्रदेश पुलिस के 22 एसआई के तबादला (MP Police Transfer) आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार इन एसआई को जिले से जहां भेजा गया है उसकी सूची इस प्रकार है।
नितिन कमल जबलपुर से कटनी, श्याम सुंदर शर्मा सीहोर से पीटीएस उज्जैन, जीनत कुरैशी गुना से सायबर सेल पुलिस मुख्यालय, नित्यानंद पांडे उमरिया से शहडोल, चूड़ामणि शुक्ला भोपाल से जबलपुर, रामप्रसाद गौतम होशंगाबाद से भोपाल किया गया तबादला निरस्त करके ग्वालियर किया गया है। इसी तरह प्रीति पालीवाल सतना से बालाघाट अजाक, अतुल भदौरिया देवास से भिंड, चिंतामण चौहान जबलपुर से देवास, जयहिंद शर्मा होशंगाबाद से मंडला किया गया तबादला निरस्त करके नरसिंहपुर किया गया है। शिल्पा कौरव रायसेन से नरसिंहपुर, जितेन्द्र यादव राजगढ़ से देवास, मलखान सिंह भाटी राजगढ़ से देवास, विनोद यादव पन्ना से शिवपुरी, अतर सिंह कुशवाहा, शाजापुर से ग्वालियर, माधव शर्मा मुरैना से आरएपीटीसी इंदौर, रामशंकर शर्मा भोपाल से सीहोर गया तबादला निरस्त करके वापस भोपाल किया गया है। इसी तरह पुरूषोत्तम गौर शहडोल से बैतूल, मनीष सिंगल टीकमगढ़ से अशोक नगर, प्रदीप सराफ टीकमगढ़ से छतरपुर, सुधाकर सिंह परिहार छिंदवाड़ा से सिंगरौली, प्रदीप शर्मा छतरपुर से निवाड़ी, सुदेश कुमार सुमन मुरैना से छतरपुर किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राडो की सैंकड़ों नकली घड़ियां बरामद
Don`t copy text!