Social Media Crime: नर्सिंग स्टूडेंट ने इंस्टाग्राम में की थी सुसाइड करने की पोस्ट

Share

Social Media Crime: मेटा कंपनी ने लोकेशन ट्रेस करके तुरंत एमपी स्टेट सायबर सेल को बताई, चंद मिनटों में राहत पहुंचाने मौके पर पहुंची सिंगरौली पुलिस

Social Media Crime
एमपी राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय के सभागार में डीजी योगेश देशमुख, बाएं तरफ डीआईजी निरंजन एस.वायंगणकर और दाहिनी तरफ एसपी सायबर क्राइम भोपाल रियाज इकबाल। फोटो—टीसीआई।

भोपाल। सोशल मीडिया की प्लेटफॉर्म कंपनी फेसबुक से जुड़ी यह खबर है। इसे चलाने वाली मेटा कंपनी (Meta Company) ने इंस्टाग्राम के एक अल्गोरिदम को कुछ मिनट में डिकोड करके सुसाइड करने जा रही युव​ती को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कंपनी ने यह जानकारी एमपी स्टेट सायबर सेल मुख्यालय(Social Media Crime)  के साथ साझा की थी। जिसके कुछ देर बाद स्टेट सायबर में बैठे तकनीकी विशेषज्ञों ने उस लड़की को तलाश लिया। फिर उसके संबंध में संबंधित जिले की पुलिस को सतर्क कर युवती को ऐसा करने से रोक लिया गया।

इस कारण करने जा रही थी आत्महत्या

पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल योगेश देशमुख (DG Cyber Yogesh Deshmukh) ने बताया 14 मई 2023 को यह घटना हुई थी। जिसके संबंध में फेसबुक (Facebook) के माध्यम से राज्य सायबर सेल (Cyber Sail) को सूचना प्राप्त हुई। जानकारी दी गई कि इंस्ट्रागाम पर युवती ने आत्मदाह करने की पोस्ट अपलोड की है। जिसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये राज्य सायबर सेल की टीम ने टेक्निकल एनालिसिस टीम ने उसको डिकोड कर युवती का पता मालूम किया। युवती सिंगरौली (Singrauli) जिले की रहने वाली है। इस पर तत्काल राज्य सायबर सेल ने सिंगरोली पुलिस अधीक्षक को युवती के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। युवती ने बताया पारिवारिक कारणों से परेशान होकर यह पोस्ट अपलोड की थी। फिर उसकी काउंसलिंग भी की गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Social Media Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: हार्वेस्टर में घुसी कार, गई जान
Don`t copy text!