एएसपी से लेकर निरीक्षकों के भी तबादला आदेश सरकार ने किए जारी, आधा दर्जन जिलों के एसपी बदलने की तैयारी में सरकार
भोपाल। राज्य सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस और राज्य पुलिस सेवा के थोकबंद (MP Police Transfer) तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें होशंगाबाद आईजी से हटाए गए मकरंद देउस्कर की जगह अब पीएचक्यू से आईजी भेजा गया है। वहीं आईजी लॉ एंड ऑर्डर योगेश चौधरी की भी जिम्मेदारी बदल दी है।
सूत्रों के अनुसार सरकार इस सप्ताह जल्द एक अन्य आदेश भी जारी करने की तैयारी में है। इसमें आधा दर्जन जिलों के एसपी बदले जाएंगे। जानकारी के अनुसार आशुतोष राय आईजी पीएचक्यू से होशंगाबाद रेंज, योगेश चौधरी आईजी लॉ एंड ऑर्डर से योजना प्रबंध, अवधेश कुमार गोस्वामी एसपी मुख्यालय इंदौर से एसपी पश्चिम इंदौर, सूरज वर्मा एसपी पश्चिम इंदौर से एसपी मुख्यालय इंदौर बनाया गया है।
एएसपी के आदेश
अजय प्रताप सिंह देवास से इंदौर, उमेश चंद्र कनेल इंदौर से उज्जैन, जितेन्द्र सिंह कुशवाह भोपाल से एसपी पीटीएस पचमढ़ी, भारत भूषण राय पीटीएस पचमढ़ी से होशंगाबाद एआईजी, मंजीत सिंह चावला दतिया से ग्वालियर, कमलेश कुमार खरपुसे रीवा से सिवनी, गोपाल प्रसाद खांडेल सिवनी से महूगंज रीवा, देवेन्द्र पाटीदार एसपी विशेष शाखा भोपाल से धार, महेन्द्र तारणेकर भोपाल से बुरहानपुर, सूर्यकांत शर्मा सीधी से रीवा, अंजुलता पटले जबलपुर से सीधी, वैष्णव शर्मा अनूपपुर से सतना, सुनील कुमार पाटीदार का टीकमगढ़ किया गया तबादला बदलकर अब रतलाम किया गया है। अभिषेक राजन जबलपुर से अनूपपुर तबादला किया गया है। नीरज कुमार चौरसिया का बुरहानपुर किया गया तबादला निरस्त करके यथावत देवास किया गया है।
एसडीओपी, सीएसपी और डीएसपी के तबादला आदेश
राकेश कुमार छिंदवाड़ा से खंडवा, घनश्याम बामनिया खंडवा से भोपाल, शिवेन्द्र जोशी होशंगाबाद से छिंदवाड़ा, निशा रेड्डी राजगढ़ से शाजापुर, दीशेष अग्रवाल छिंदवाड़ा से इंदौर, कैलाश चंद्र मालवीय इंदौर से अजाक इंदौर, अशोक कुमार तिवारी क्राइम ब्रांच से एसडीओपी छिंदवाड़ा, सौम्या जैन महिला अपराध छिंदवाड़ा से इंदौर, रामखिलावन शुक्ला उमरिया से अजाक सतना, कृष्ण कुमार पांडे खरगोन से उमरिया, नीतू सिंह ठाकुर बालाघाट से एसडीओपी बैरसिया, केके वर्मा एसडीओपी बैरसिया भोपाल से पीएचक्यू, प्रदीप कुमार जैन महिला अपराध जबलपुर से जिला जबलपुर तबादला किया गया है। पदम विलोचन शुक्ला उप सेनानी इंदौर से एसपी एसटीएफ बनाया गया है।
टीआई के आदेश
सुनील कुमार चौहान नरसिंहपुर से जबलपुर, अभय नेमा इंदौर से सागर, विजय कुमार सिसोदिया गुना से इंदौर, विद्यावर्गीय तिवारी लोकायुक्त रीवा से जिला रीवा, नरेन्द्र कुमार यादव मंदसौर से अशोक नगर, शिवचरण टेकाम सिवनी से सतना, दुष्यंत जोषी रतलाम से जीआरपी भोपाल, शैलेन्द्र सिंह जादौन इंदौर से मंदसौर, मोहन सिंह जाट इंदौर से सतना, अरविंद कुमार चौबे नरसिंहपुर से सागर, अशोक कुमार दाहिया नरसिंहपुर से सतना, सुनील खेमरिया श्योपुर से शिवपुरी, देवीलाल चौहान आगर मालवा से उज्जैन, अजय चानना ग्वालियर से दतिया, सीमा राय बैतूल से भोपाल, पृथ्वी सिंह कलाटे शाजापुर से उज्जैन, मुन्नालाल चौधरी नरसिंहपुर से पीटीसी भौरी भोपाल, पियूष चार्ल्स रायसेन से रीवा, शिशिर दास निवाड़ी से सीहोर, रमेश डांडे ग्वालियर से श्योपुर, शिव सिंह यादव मुरैना से जबलपुर, महेन्द्र कुमार जगैत टीकमगढ़ से सागर, योगेश सिंह तोमर जबलपुर से इंदौर, आशाराम अहिरवार पन्ना से सागर, रीना पांडे ईओडब्ल्यू जबलपुर से जिला जबलपुर तबादला किया गया है।
इन अफसरों के आदेश संशोधन
जितेन्द्र कुमार कौरी भोपाल से दतिया किया गया तबादला निरस्त करके यथावत रखा गया है। जितेन्द्र सिंह यादव मंदसौर से निवाड़ी की जगह बुरहानपुर तबादला किया गया है। अनिल गुप्ता जबलपुर से दतिया किया गया तबादला बदलकर जबलपुर यथावत रखा गया है|संजय चौकसे मंदसौर से रतलाम किया गया तबादला बदलकर होशंगाबाद भेजा गया है। धर्मेन्द्र कुमार सिंह को दमोह से छतरपुर किया गया तबादला आदेश संशोधित करके पन्ना भेजा गया है। शिवा निनामा को खंडवा से छिंदवाड़ा किया गया तबादला संशोधित करके मंदसौर भेजा गया है। दिलीप कुमार पांडे का टीकमगढ़ किया गया तबादला निरस्त करके छतरपुर में ही रखा गया है। इंद्राज सिंह राजपूत का पूर्व का आदेश बदलते हुए रायसेन भेजा गया है। राजेन्द्र सिंह राजपूत का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त करके सतना किया गया है।