Bhopal News: ऑटो की टक्कर से दो व्यक्ति जख्मी 

Share

Bhopal News: हादसे में रिटायर पुलिस निरीक्षक जख्मी, दो दिन बाद थाने पहुंचा पीड़ित

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क हादसे में रिटायर्ड निरीक्षक जख्मी हो गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की हैं। दुर्घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं। हादसा दो दिन पहले हुआ था। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

अस्पताल से थाने पहुंची थी रिपोर्ट

टीटी नगर (TT nagar) पुलिस के अनुसार दुर्घटना 1 मई की दोपहर पंचशील नगर कलारी के पास हुई थी। जिसमें मनीराम मालवीय (Maniram Malviya) पिता भेरूलाल मालवीय उम्र 65 साल जख्मी है। वे कोलार रोड स्थित गणपति इंकलेव (Ganpati Enclave) में रहते हैं। घटना के वक्त बाइक पर उनके साथ दोस्त दिनेश माहेश्वरी (Dinesh Maheshwari) भी सवार थे। मनीराम मालवीय पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त निरीक्षक है। उन्होंने बताया कि वे मंगलवारा से सिलाई मशीन सुधारकर बाइक (Bike) एमपी—04—एमएन—6835 से जा रहे थे। उन्हें ऑटो (Auto) एमपी—04—जेडएस—2491 के चालक ने पीछे से टक्कर मारी थी। दोनों घायलों ने जेपी अस्पताल (JP Hospital) में इलाज भी कराया था। लेकिन, उस दिन उन्होंने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। पुलिस ने अब 3 मई को 212/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Court News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकारी स्कूल के चौकीदार पर हमला करके भागे दो व्यक्ति 
Don`t copy text!