MP Cop Gossip: न्यायालय के निशाने पर आए एसपी, नोटिस के बाद पुलिस मुख्यालय हिल गया, नोटिस की खबर मिलते ही हाईकोर्ट पहुंचे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, तीन कुर्सी के लिए मंत्री लगवा रहे रेस
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग काफी बड़ा होता है। जिसमें भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा होता है। इन्हीं बातों का हमारा नियमित कॉलम एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) है। जिसमें वह बातें सार्वजनिक की जाती है जो सामने नहीं आई। इसके जरिए हमारा मकसद सिर्फ यह बताना होता है कि बातें छुपती नहीं है। किसी व्यक्ति, संस्था, पद को कम—ज्यादा बताना उद्देश्य नहीं हैं।
अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा सामाजिक बदलाव वाला कार्यक्रम
अधिकारी के ड्रायवर कर रहे रखरखाव का काम
भोपाल में एक अधिकारी के ड्रायवर इन दिनों कंबल ओढ़कर खूब पी रहे हैं। दरअसल, इन महाशय को विभाग से जुड़े एक रखरखाव का काम दिया गया है। जिसके लिए ड्रायवर महोदय जो किसी अफसर के पॉवर से कम नहीं है वह मनमाफिक बिल ठोक रहे हैं। जबकि नियम यह है कि कार्य को पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से कराया जाना चाहिए था। ऐसा करने की बजाय नियम विरूद्ध चल रहे इस तरह के कार्यक्रम को लेकर अब पुलिस नियंत्रण कक्ष की चौपाल में खूब चर्चाएं चल रही है।
भागे—भागे कोर्ट पहुंचे एसपी
मंत्री की कुर्सी का मामला है इसलिए चेयर रेस
इसी साल विधानसभा चुनाव है। इस कारण शहर के तीन थानों को लेकर पुलिस महकमे में जमकर कानाफूसी चल रही है। दरअसल, तीनों थानों के प्रभारी लंबे अरसे से तैनात नहीं किए गए हैं। निर्णय से पहले मंत्री की रजामंदी जरूरी है। क्योंकि चुनाव में उनके क्षेत्र में थाना प्रभारी का रोल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। एक मंत्री के क्षेत्र में तो दो थानों के टीआई खाली है। इन्हीं दोनों थानों से मंत्री के भाग्य का भी फैसला होगा। इसलिए वे कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहे। वहीं एक मंत्री ने तीसरे थाने की पोस्टिंग पर ग्रहण लगा रखा है। क्योंकि वहां से कौन लड़ेगा यह फायनल नहीं हुआ है। यह भीतर से तय होते ही कुर्सी आवंटित किया जाना है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।