MP Cop Gossip: नेपाल से कॉल आने के बाद भोपाल के आधा दर्जन पुलिस अफसरों ने ली राहत की सांसे
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग काफी बड़ा है। इसमें वे मामले जो थानों में दर्ज होते हैं वे उजागर हो जाते है। लेकिन, कुछ बातें कभी सार्वजनिक नहीं होती। हालांकि उन विषयों को लेकर विभाग में काफी खींचतान चलती रहती है। इन्हीं बिंदुओं को लेकर हमारा गुरुवार को प्रकाशित होने वाला नियमित कॉलम एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) है। हमारा मकसद किसी संस्था अथवा व्यक्ति को कमतर आंकना नहीं है। बल्कि यह बताने का प्रयास होता है कि बातें छुपाए नहीं छुप सकती। ऐसे ही कुछ विषयों के साथ इस बार भी आनंद लीजिए।
दो दर्जन से अधिक शिकायतें
यह मामला इंदौर शहर के एक थाने का काफी चर्चित रहा है। जिस थाने का यह मामला उसके थाना प्रभारी भोपाल के एक थाने में भी तैनात थे। उन्हें एक एपिसोड के बाद थाने की कुर्सी से हाथ भी धोना पड़ा था। थाना प्रभारी की दूसरी कहानी यह है कि वे अपने वेतन से इंसास रायफल की कीमत का भुगतान कर रहे हैं। वे अकेले नहीं है उनके साथ एक हवलदार भी है। यह रायफल 2016 में गुम हुई थी जो कि आज तक नहीं मिल सकी है। इस संबंध में किसी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसी मुद्दे को लेकर एक रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम हेल्प लाइन से लेकर करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर शिकायत की है। यह अत्याधुनिक इंसास रायफल आज भी किन हाथों में है इस बात को लेकर भीतर ही भीतर कानाफूंसी चलती रहती है।
कुक के लिए कुछ भी करेगा…
उक्त शीर्षक जुमला है हकीकत यह है कि साहब ने हरंसभव प्रयास किया। मामला एक भारतीय पुलिस सेवा के अफसर के यहां कुक की पत्नी के अचानक लापता होने से जुड़ा है। जिसकी गुमशुदगी को मीडिया से काफी छुपाया गया। यह रिपोर्ट भोपाल के एक सरहदी थाने में दर्ज हुई थी। महिला की तलाश में क्राइम ब्रांच, सायबर सेल के अलावा कई अन्य अफसरों को लगाया गया। यह सब करने के लिए कांबिंग गश्त भी की गई। जिस कुक की पत्नी गायब हुई उसकी शादी को महज चार महीने हुए थे। करीब एक सप्ताह संघर्ष के बाद नेपाल से पत्नी का कॉल पति के पास आ गया। वह शादी से पहले नेपाल में एक युवक से प्यार करती थी। जिसको लेने के लिए नेपाल से भोपाल वह युवक आया और उसको अपने साथ ले गया। जब यह पता चला तो अफसरों ने राहत की सांसे ली।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।